Monday, December 23, 2024
hi Hindi

घनी और काली आईब्रो के लिए करें इस्तेमाल

by Yogita Chauhan
232 views

आंखें शरीर का वह हिस्सा है, जिससे पूरे व्यक्तित्व को अलग पहचान मिलती है। आंखों की सुंदरता और देखभाल के लिए कई बार हम ज्यादा ध्यान नहीं देते है। Castor Oil मार्केट में बहुत आसानी से उपलब्ध है और इसका प्रयोग आईब्रो और पलकों को घना बनाने के लिए किया जाता है। लंबी और घुमावदार पलकें और घने आईब्रो की है चाहत तो जान लें ये काम के टिप्स…

Castor Oil को आईब्रो पर हर रोज रात में सोते वक्त लगाएं कुछ ही हफ्तों में आपकी आईब्रो घनी होने लगेगी। कैस्टर ऑयल यानी अरंडी के तेल में बड़ी मात्रा में खास किस्म के ऐसिड होते हैं जो बालों की ग्रोथ के लिए उपयोगी होते हैं। पलकों पर भी इसका सावधानीपूर्वक उपयोग किया जा सकता है।

Eyebrows की ग्रोथ कम हो तो भी उपयोगी है यह तेल
बार-बार आईब्रो बनवाने या कुछ ब्लीच जैसी चीजों के इस्तेमाल, बहुत बार अधिक मात्रा में दवाई खाने के कारण भी आईब्रो थिन होने लगती हैं। ऐसी स्थिति में आईब्रो की ग्रोथ के लिए इसका प्रयोग किया जा सकता है। इससे जल्दी ही ग्रोथ होने लगती है।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment