Tuesday, December 3, 2024
hi Hindi

पब्लिक रिलेशन में करियर का है वाइड स्कोप

by Nayla Hashmi
591 views

पब्लिक रिलेशन्स में करियर बनाने की चाहत रखने वाले स्टूडेंट्स कई बातों को लेकर अक्सर कन्फ्यूज रहते हैं क्योंकि उन्हें ये नहीं पता होता है कि अपने सपनों को पूरा करने के लिए उन्हें कौन कौन सी स्किल्स को ख़ुद में समाना है?

F8333F8D E13C 4CF0 8F78 F9502F54DE5F

बेसिकली पब्लिक रिलेशन को दूसरे शब्दों में मीडिया लाइन भी कह सकते हैं! यदि आप पब्लिक रिलेशन में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए ज़रूरी है कि आपको करियर काउंसलिंग प्रोवाइड की जाए।

आइए पब्लिक रिलेशन से सम्बंधित कुछ आवश्यक बातों पर चर्चा की जाए!

अगर आप मीडिया लाइन में जाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके अंदर जो स्किल होनी चाहिए वो है कम्युनिकेशन स्किल! जी हाँ, आपको अपने अंदर एक मज़बूत कम्युनिकेशन स्किल पैदा करनी होगी। चूंकि आपने अवश्य देखा होगा कि पत्रकार या एंकर्स लोगों को अपनी बातों से प्रभावित कर लेते हैं। 

61B5780F 4BFE 4DA4 8306 4B1053E6A3F0

भले ही ख़बर कितनी बेकार क्यों न हो पत्रकार एंकर्स अपनी बातों से उसमें रुचि पैदा कर देते हैं और लोगों को आकर्षित भी करते हैं। कुल मिलाकर मीडिया लाइन के लिए आपके अंदर कम्युनिकेशन स्किल का मज़बूत होना बेहद ज़रूरी है।

इसके बाद यदि योग्यता की बात की जाए तो आपको अकैडमिक्स पर ध्यान देना होगा। मीडिया लाइन में जाने के लिए आपको सबसे पहले बारहवीं कक्षा पास करना ज़रूरी है। इसके बाद आप ग्रेजुएशन या डिप्लोमा कर सकते हैं। वैसे तो मीडिया लाइन के लिए मास कम्यूनिकेशन को ख़ास महत्व दिया जाता है अत: आपको ग्रेजुएशन के बाद मास कम्युनिकेशन का कोर्स करना चाहिए।

DCD6BE19 7871 4C07 AA79 311CDA5E8E7B

अपने ग्रेजुएशन या पढ़ाई के साथ साथ आप साहित्य संबंधी इंटर्नशिप कर सकते हैं। आप छोटे छोटे आर्टिकल्स लिख सकते हैं और उन्हें ऑनलाइन पब्लिश कर सकते हैं। चाहें तो आप अपना एक ब्लॉक भी बना सकते हैं जिस पर कि आप अपने कंटेंट्स को प्रकाशित कर सकते हैं।

अगर आप अपने आर्टिकल्स को पब्लिश करते हैं तो ये आपके लिए एक अच्छा रिकॉर्ड हो सकता है जिससे कि आपको आगे पब्लिक रिलेशन में काफ़ी मदद हो सकती है।

अगर आप मास कम्युनिकेशन का कोर्स करते हैं तो आगे आपकी जॉब की संभावनाएं बहुत बढ़ जाती हैं क्योंकि पब्लिक रिलेशन में काफ़ी वाइड स्कोप है। बात यदि सैलरी पैकेज की करें तो पब्लिक रिलेशन में सैलरी पैकेज वास्तव में काफ़ी अच्छा है।

700F64A5 9578 4DCB 9CE3 7983F9A4EBB8

आइए अब आपको टॉप इंस्टिट्यूट के बारे में बताते हैं जहाँ से आप मास कम्युनिकेशन का कोर्स कर सकते हैं।

माफ़ कम्युनिकेशन के लिए आप मुंबई यूनिवर्सिटी को सलेक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा आप जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मास कम्यूनिकेशन, नई दिल्ली से भी पब्लिक रिलेशन का कोर्स कर सकते हैं।

मास कम्युनिकेशन के कोर्स के लिए एक और इंस्टिट्यूशन काफ़ी मशहूर है जहाँ से कि आप अपना कोर्स कम्पलीट करके एक वाइड स्कोप प्राप्त कर सकते हैं। जी हाँ, हम अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की ही बात कर रहे हैं।

इन यूनिवर्सिटीज़ के अलावा आप मुद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ़ कम्यूनिकेशन अहमदाबाद वाई डब्लू सी ए इंस्टीट्यूट ऑफ़ मास मीडिया स्टडीज़ मुम्बई के. सी. कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज़ मुम्बई आदि को भी चुन सकते हैं।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment