हम सभी गाड़ी खरीदने से पहले गाड़ी की माइलेज के बारे में अक्सर बहुत जांच पड़ताल करते हैं लेकिन बावजूद इसके कार को थोड़ा समय होता है और माइलेज खराब होने लगती है। इसके बाद अक्सर ज्यादातर यूजर कार के मकेनिक से या वैसी ही कार चलाने वाले व्यक्ति से राय लेते हैं और गाड़ी की माइलेज को सुधारने का प्रयास करने लगते हैं। अगर आप भी अपनी गाड़ी की माइलेज से परेशान हैं तो घबराइए मत आज हम आपकी इसमें मदद करने वाले हैं, अपने इस लेख में हम आपको गड़़ियों की माइलेज कैसे सुधारी जाए यह टिप्स देने वाले हैं।
ये हैं माइलेज बढ़ाने के कुछ टिप्स
इंजन को हमेशा ट्यून रखें
बेहतर माइलेज के लिए जरूरी है कि आप अपने इंजन को हमेशा ट्यून रखे। अगर गाड़ी प्रदूषण अधिक कर रही है तो इसका सीधा असर गाड़ी की माइलेज पर पड़ेगा। ऐसा होने पर अपनी गाड़ी को तुरंत मकेनिक के पास ले कर जाएं और इंजन की ट्यूनिंग करवाएं इससे गाड़ी की माइलेज 4 फीसदी तक बढ़ जाएगी। साथ ही अगर आप अपनी गाड़ी में ऑक्सीजन सेंसर बदलवाते हैं तो गाड़ी की एवरेज 40 फीसदी तक बढ़ाई जा सकती है।
टायरों में रखें सही हवा
बेहतर माइलेज के लिए गाड़ी में सही मात्रा में हवा होनी बहुत जरूरी है। अगर आपकी गाड़ी माइलेज कम दे रही है तो इसका कारण हवा का सही मात्रा में न होना हो सकता है। इसलिए समय समय पर टायर का प्रेशर चेक करते रहे और इसका प्रेशर अधिक भी न हो इस बात का भी खयाल रखें। आप टायरों में नाइट्रोजन डलवा कर भी अपनी कार की एवरेज को सुधार सकते हैं।
गलत इंजनऑयल
गाड़ी में इंजन और उसके पार्ट्स जितने दुरुस्त होंगे माइलेज उतनी ही बेहतर होगी। इसलिए अपनी गाड़ी में इंजन ऑयल बेहतर क्वालिटी का डलवाएं इससे माइलेज तो बेहतर होगी ही साथ ही गाड़ी के बाकी पार्ट्स की लाइफ भी लंबी होगी।
खराब क्वॉलिटी का तेल
फ्यूल डलवाते समय इसका बेहद ध्यान रखें। किसी अच्छे रेपुटेड पेट्रोल पंप से ही तेल भरवाएं। साथ ही तेल भरवाने का बाद बिल लेना न भूलें। तेल भरवाने से पहले एडिटिव्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे इंजन की परफॉरमेंस बढ़ेगी, साथ ही फ्यूल इंजेक्टर्स नोजल भी साफ रहेंगे।
रफ्तार से करें तौबा
लोग सोचते हैं कि गाड़ी की रफ्तार भी तेज रहे और गाड़ी माइलेज भी भरपूर दे। लेकिन इनमें से एक ही संभव है। गाड़ी को हाईवे पर 80 से ऊपर न दौड़ाएं। बार-बार एसीलरेट करने से इंजन माइलेज घटता है। सिटी ड्राइविंग में भी इसका ध्यान रखें।