अगर आपके पास कार या टूव्हीलर है तो यकीनन कंपनी की तरफ से आपको इसकी दो चाबियां भी मिली होंगी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर गाड़ी चोरी हो जाती है तो आपको अपनी दोनो चाबियां इंश्योरेंस कंपनी को क्लेम के लिए देनी होंगी, और अगर आपने दोनो चाबियां इंश्योरेंस कंपनी को नहीं दी तो ऐसे में आपको क्लेम लेने में खासी परेशानी झेलनी पड़ सकती है। किसी वजह से अगर आपकी एक चाबी गुम हो गई है तो आपको इंश्योरेंस कंपनी को चाबी खो जाने की पूरी बात बतानी होगी, आपकी बात से संतुष्ट होने के बाद ही आपकी फाइल इंश्योरेंस क्लेम में आगे भेजी जाएगी। लेकिन आपकी बात में कंही भी थेड़ी गढ़बड़ी दिखाई दी तो आपका क्लेम रिजेक्ट हो जाएगा। चलिए जानते हैं आखिर क्या है दो चाबियों का फंडा और क्यों इंश्योरेंस कंपनी नहीं देना चाहती एक चाबी पर क्लेम
क्लेम चेक करने के लिए बीमा कंपनी मांगती है चाबी
गाड़ी चोरी होने की स्थिति में इंश्योरेंस कंपनी दोनो चाबिया मांगने का कारण है कि गाड़ी अगर सच में चोरी हुई है तो गाड़ी की चाबियां तो हेंगी ही। अगर ऐसे में आप एक चाबी दे भी देते हैं तो भी कंपनी आपसे दूसरी चाबी से जूड़े कुछ सवाल पुछती है और जवाब से संतुष्ट होने के बाद ही क्लेम के प्रोसेस कराती है।
क्यों देना होती हैं दोनों चाबियां
अक्सर कुछ चालाक लोग अपनी गाड़ी को गांव देहात में बेचककर इंश्योरेंस कंपनी से क्लेम मांगने पहुंच जाते हैं, इसी बात को जानने के लिए कंपनी दोनो चाबियों की डिमांड करती है। इससे यह पता चल जाता है कि गाड़ी बेची नहीं गई बल्कि चोरी ही हुई है।
कब नहीं मिलता क्लेम?
किसी भी गाड़ी का इंश्योरेंस क्लेम तब नहीं मिलता जब गाड़ी का मालिक गाड़ी में ही लगी छोड़ देता है। इसे इंश्योरेंस कंपनी गाड़ी के मालिक की लापरवाही मानती है और क्लेम रिजेक्ट कर दिया जाता है।
24 घंटे में कराएं एफआईआर
गाड़ी की चोरी होने पर कार के मालिक को 24 घंटे के भीतर ही इसकी शिकायत पुलिस स्टेशन जा कर दर्ज करनी होती है। अगर ऐसा नहीं किया जाता तो यह बात भी मालिक की गलती में ही मानी जाती है और क्लेम पास नहीं किया जाता।
संभालकर रखें सभी डॉक्यूमेंट
गाड़ी चोरेी होने पर आपसे सभी जरूरी दस्तावेज भी मांगे जाते हैं जैसे कार की आरसी, इंश्योरेंस पेपर ,प्रदूषण सर्टिफीकेट। अगर आप भी चाहते हैं कि आपको भविष्य में ऐसी किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े तो इसके लिए अपने सभी दस्तावेज और दोनो चाबियों को सुरक्षित रखें।