हम सब अपनी गाड़ियों का अक्सर बहुत ध्यान रखते हैं। समय पर गाड़ी (car care tips) की सर्विस हो या कोई और बदलाव हम उसकी हर जरूरत को वक्त रहते पूरा कर देते हैं, लेकिन कभी कभी सब कुछ समय पर करवाने के बावजूद भी गाड़ियां आखिरी समय में या तो खराब हो जाती हैं, या फिर कोई अन्होनी घट जाती है जिसके लिए हम बिलकुल तैयार नहीं होते,। आज हम आपके सामने इसी समस्या से जुड़ी कुछ बाते लाएं है, अगर आपके पास भी कार है तो आपकी गाड़ी में हमेशा इन वस्तुओ का होना बेहद जरूरी है।
चलिए जानते हैं क्या है वह वस्तुएं (car care tips)
फर्स्ट एड बॉक्स
सड़क पर दुर्घटना होना आज के समय में बहुत ही आम सा हो गया है, न जाने हर रोज कितने ही लोग ऐसे हैं जो सड़क दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। सरकारी आंकड़ो की माने तो हादसों के शिकार लोगो को अगर सही समय पर फर्स्ट एड मिल जाए तो उनकी जिंदगी को बचाया जा सकता है। यदि आप गाड़ी में अपने पास एक छोटा सा फर्स्ट एड बॉक्स रख लें तो यह आपके और किसी भी जरूरतमंद के काम आ सकता है।
फ्यूल टैंक
हम कही भी जाते हैं तो गाड़ी में बैठते ही सबसे पहले नजर उसके मीटर पर पड़ती है कि गाड़ी में पैट्रोल या डीजल है, या नहीं, लेकिन कई बार एमरजेंसी या जल्दबाजी के चलते हम इस बात पर ध्यान देना ही भूल जाते हैं। इसलिए थोड़ा दिमाग चलाइए और अपनी गाड़ी में एक एक्सट्रा फ्यूल कैन जरूर रखें, ताकि कही फस जाने पर आपके पास पैट्रोल पंप तक जाने का विकल्प हो।
जंपर केबल
शायद आपने कभी किसी गाड़ी को धक्का देकर स्टार्ट किया हो ऐसे में यह जरूरी नहीं कि बैटरी डाउन होने पर केवल धक्का देकर ही स्टार्ट किया जा सकता है। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए आप जंपर केबल का इस्तेमाल किया जा सकता है, अगर आपकी गाड़ी की बैटरी डाउन हो जाए तो किसी दूसरी गाड़ी की मदद से बैटरी को चार्ज किया जा सकता है। ऐसे में यह जंपर केबल आपकी गाड़ी में होनी आवश्यक है।
ल्यूब्रिकेंट
गाड़ी (car care tips) का टायर पंचर होना बहुत ही आम बात है, यह शायद आपकी जिंदगी में भी कई बार हुआ होगा, लेकिन जब बात आती है उस टायर को गाड़ी से हटाने की तो अक्सर टायर के नट बोल्ट बेहद टायट या जाम ही हो जाते हैं, अगर ऐसी स्थिति में मशक्कत कम और दिमाग से कम ले तो ल्यूब्रिकेंट डब्लूडी-40 को स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे स्प्रे करने के बाद जाम हुए नट बोल्ट भी आसानी से खुल जाते हैं।
फायर एक्सटेंग्यूजर
सड़क पर चलती गाड़ियो (car care tips) में आग लगने की खबर आपने कई बार सुनी होगी लेकिन बावजूद इसके कभी इस बात पर गौर नहीं किया कि गाड़ी के अंदर एक छोटा फायर एक्सटेंग्यूजर लगा लिया जाए। आपने आम तौर पर बड़े फायर एक्सटेंग्यूजर देखे होंगे लेकिन गाड़ियों के लिए इसका छोटा साइज भी बाजार में आसानी से मिल सकता है। अगर आपकी गाड़ी में यह होता है तो आप आग लगने की स्थिति में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आपके अपनो और जरूरतमंदो की मदद हो जाएगी।
डक टेप आएगी काम
गाड़ी चलाते समय अगर सबसे ज्यादा कोई चीज किसी से टकराती है तो वह है साइड मिरर और बम्पर, ऐसे में किसी भी गाड़ी को तुरंत आप मकेनिक के पास तो ले जा नहीं सकते। इसलिए ऐसी स्थिति से निपटने के लिए आप अपनी गाड़ी में डक टेप रख सकते हैं जो साइड मिरर के टुटने या निकलने पर उसे मजबूती से चिपकाने के काम में आ सकती है। दिखने में बहुत ही छोटी सी चीज है लेकिन यह बहुत काम की।