Tuesday, December 24, 2024
hi Hindi
कार और बाइक (Car bike in india), दोनों ही हो फिट

कार और बाइक (Car bike in india), दोनों ही हो फिट

by Nayla Hashmi
421 views

टेक्नोलॉजी में आई वृद्धि ने हमारा जीवन की बहुत फास्ट कर दिया है। इस टेक्नोलॉजी की तरक्की में कार और बाइक (Car bike in india) ने बहुत बड़ा रोल अदा किया है। इससे हमारी जिंदगी में बहुत आसानी हो पैदा हो गई। आज हम पलक झपकते ही एक जगह से दूसरी जगह पहुंच सकते हैं। कार और बाइक ने इंसान की बहुत सारी परेशानियों को खत्म किया है और जिंदगी बहुत आसान कर दी है। अगर कोई बीमार हो गया और अस्पताल जाने की नौबत आ गई , रिश्तेदारों की याद आई और उनसे मिलने का दिल चाहा या बच्चों का स्कूल जाना, इन सभी कार्यों में कार और बाइक से हमें बहुत सहारा हो गया है। कार और बाइक होने से समय पर काम हो जाता है। इसने इंसानों की बहुत सी जरूरतों को पूरा किया है।

कार और बाइक (Car bike in india) का होना आज हमारी बहुत बड़ी जरूरत बन चुकी है।

कार और बाइक के अनेक फायदे हैं। कार और बाइक से हमारे समय की बहुत बचत होती है। कम से कम समय में ज्यादा दूरी तय कर सकते हैं। कोई इंसान बाइक चलाता है तो इससे उसकी शरीर की पोजीशन अपराइट रहती हैं और मांसपेशियां मजबूत रहती हैं। बाइक राइडिंग से हाथों के मसल्स मजबूत होती हैं। इंसान बाइक राइडिंग या कार ड्राइविंग करता है तो उसका पूरा फोकस ड्राइविंग पर होता है। इस समय वह बहुत चौकन्ना रहता है इससे उसकी अग्रता की क्षमता का विकास भी होता है। कार बिना आवाज के चलती है जिससे ध्वनि प्रदूषण भी नहीं बढ़ता। 

कार और बाइक (Car bike in india) से जुड़ी कुछ जरूरी बातें 

कार और बाइक (Car bike in india), दोनों ही हो फिट
  • आपको यह तो पता ही होगा कि कार और बाइक में इंजन होता है जिसमें एक प्रकार का ऑयल पड़ता है। अगर समय पर इंजन ऑयल ना डाला जाए तो दिक्कत आ सकती है और इससे इंजन पर बुरा असर पड़ता है। 
  • कार और बाइक (Car bike in India) की कुछ समय बाद सर्विसिंग करानी पड़ती है। जब सर्विसिंग होती है तो मकैनिक की सलाह से इंजन ऑयल भी बदला जाता है। कार और बाइक में सही समय पर इंजन ऑयल बदलने से वह सही रहते हैं और उन्हें चलाते समय दिक्कत नहीं आती है। 
  • सही समय पर कार की सर्विसिंग करानी चाहिए। इससे उसकी सभी चीजें सही रहती हैं। 
  • कार या बाइक में इंजन ऑयल सही समय पर ना बदलने पर उसकी रफ्तार में कमी आ जाती है जिससे वह धीरे भी चलने लगती हैं। कई दफा चलते चलते रुक जाती हैं।
  • इंजन में अगर काफी समय तक इंजन ऑयल ना बदला जाए तो उसकी माइलेज में भी कमी आ जाती है। 
  • इंजन खराब होने का डर बना रहता है। एक तरह से देखा जाए तो इंजन कार और बाइक का दिल होता है इसीलिए सभी एक्सपर्ट और मैकेनिक भी यही सलाह देते हैं कि इंजन ऑयल को समय-समय पर बदलते रहना चाहिए।  
  • कार और बाइक में हमेशा अच्छी क्वालिटी का ही इंजन ऑयल डलवाना चाहिए। अच्छे क्वालिटी का ऑयल इंजन को लंबे समय तक सही रखता है।  खराब क्वालिटी का इंजन ऑयल धीरे-धीरे इंजन को खराब कर देता है।

कार और बाइक (Car bike in india) को गलत तरीके से चलाने के नुकसान 

कार और बाइक (Car bike in india), दोनों ही हो फिट

रोजमर्रा की जिंदगी में आज कार या फिर बाइक से होने वाले एक्सीडेंट के बारे में हमें आए दिन सुनने को मिलता है। इससे आए दिन कई मौतें भी हो रही हैं। 

ग़लत ड्राइविंग करने से सेहत को भी नुकसान पहुंचता है। बाइक तेज चलाने से धूल, मिट्टी, जहरीले कण सीधे आपकी आंखों में जाते हैं जिससे वह आंखों को नुकसान पहुंचाते हैं। 

आज लोग तेज आवाज और ज्यादा धुआँ निकालने वाली बाइक खरीदते हैं जिससे नॉइस पॉल्यूशन और एयर पोलूशन भी तेजी के साथ बढ़ रहा है। ये बाइक 1 से 2 घंटे चलती हैं इतनी देर प्रदूषण में रहना भी हानिकारक हैं। 

डॉक्टर्स बताते हैं कि ज्यादा समय तक तेज आवाज में रहना कॉर्टिसोल, एड्रिलिन और नोराऐडरलिन हार्मोन का लेवल बढ़ा देता है। इसके कारण नहीं सुन पाने जैसी कई बीमारियां भी उत्पन्न हो सकती हैं नींद ना आना, थकान, सिर दर्द, अचानक से बढ़ती धड़कन इत्यादि।

नुकसान से कैसे बचें? (Car bike in india)

कार और बाइक (Car bike in india), दोनों ही हो फिट
  1. कार और बाइक सावधानी से चलाएं।
  2. गाड़ी की रफ्तार कम रखें।
  3. ब्रेक का सही समय पर सही इस्तेमाल करें।
  4. गाड़ी को पहले स्लो करें फिर उसे रोकने के लिए क्लच दबाएं।
  5. लो स्पीड में गाड़ी चलाते समय पहले क्लच और फिर ब्रेक लगाएं।
  6. गाड़ी चलाते समय कभी भी रेस ना लगाएं।
  7. सही रूट पर अपने रास्ते चलें।
  8. आज ट्रैफिक का मसला तो हर जगह ही है। गूगल मैप का सही इस्तेमाल करके ट्रैफिक से बचें।
  9. गूगल मैप के इस्तेमाल से खाली रोड को चुनें।
  10. कार और बाइक पर हेवी लोड ना रखें। इससे भी गाड़ी को नुकसान पहुंचता है।
  11. कार और बाइक को अधिक स्पीड से ना चलाएं। स्पीड का ख़्याल रखें।
  12. बाइक चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें।
  13. सावधानी से गियर बदलें। तेज रफ्तार में अगर गियर को बदलेंगे तो क्लच को नुकसान हो सकता है।
  14. बाइक बीच रोड पर कभी ना चलाएं।
  15. जब हाई स्पीड पर गाड़ी चल रही हो तो उसे तुरंत रोकने की कोशिश ना करें। इससे गाड़ी और आप दोनों को नुकसान हो सकता है।

Conclusion 

कार और बाइक चलाते समय हमें हमेशा सावधान रहना चाहिए। अपने अगल-बगल चल रहे हैं लोगों का भी ख्याल करना चाहिए। कार और बाइक की रफ्तार हमेशा कम रखनी चाहिए। इससे हम एक्सीडेंट से भी बच सकते हैं। सही समय पर सही गियर का इस्तेमाल करें। बाइक में हमेशा साइलेंसर ऑन रखें जिससे कि ध्वनि प्रदूषण ना फैले। बाइक चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनकर बाइक चलानी चाहिए जिसके ग्लास से हमारी आंखें धूल मिट्टी से बची रहेंगी अगर कहीं थोड़ी बहुत बाइक की टक्कर हो जाए तो हेलमेट की वजह से हमारे सर में गहरी चोट नहीं आएगी।  

कार और बाइक के इंजन ऑयल को समय-समय पर बदलते रहना चाहिए। बीच रास्ते में बाइक नहीं चलानी चाहिए। रोड पर चल रहे बुजुर्गों और बच्चों को ध्यान में रखते हुए बाइक चलानी चाहिए। अगर वह कभी रोड पार करते हुए नजर आ जाएं तो अपनी गाड़ी की रफ्तार को कम कर देनी चाहिए। इससे हम और हमारे आसपास रहने वाले लोग कई सारे हादसों से महफूज रहेंगे।

ये तरीके ना सिर्फ़ आपको सुरक्षित रखेंगे बल्कि इनसे आपकी कार और बाइक भी फ़िट रहेगी।

जानें सात सीटर वाली इस कार के बारे में

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment