Tuesday, April 1, 2025
hi Hindi

रेल टिकट कैंसिल कराने पर किन परिस्थितियों में नहीं मिलता रिफंड

by Sunil Kumar
505 views

रेल यात्रा करने से पहले टिकट बुक कराना पड़ता है. जो कि कई महीने पहले या कई दिनों पहले यात्री बुक करा लेते हैं, लेकिन जब यात्रा का सही समय आता है तो कुछ कारण वश वह यात्रा पर नहीं जा पाते ,तो यात्री अपना टिकट कैंसिल करा कर वह कुछ रिफंड जरूर प्राप्त कर लेना चाहता है. लेकिन हर बार टिकट कैंसिल होने पर रिफंड नहीं मिलता है.

कब टिकट कैंसिल कराने पर नहीं मिलता है रिफंड

images 9

टिकट कैंसिल का रिफंड इस बात पर निर्भर करता है कि आपने अपना टिकट कैसे बुक कराया है.
तत्काल टिकट बुकिंग रेल यात्रा से ठीक 1 दिन पहले या कुछ घन्टे पहले की जाती है. अगर आपने इस तत्काल टिकट बुकिंग को कैंसिल कराना चाहते हैं. और आपका टिकट कंफर्म है यानी कि आप की सीट उपलब्ध है ,तो टिकट के कैंसिल होने पर आपको कोई रिफंड वापस नहीं किया जाएगा. और यदि आपका टिकट वेटिंग है तो कुछ कटौती काटकर बाकी शेष बचे पैसे आपको वापस कर दिए जाएंगे.
कन्फर्म टिकट होने पर उसको कैंसिल कराने के उपरांत आपको रिफंड मिल जाएंगे, लेकिन ट्रेन के आने के 4 घंटे पहले आपका टिकट कैंसिल हुआ हो.
और यदि 4 घंटे के बाद टिकट कैंसिल हुआ है तो आपको कोई भी रिफंड प्राप्त नहीं हो सकेंगे.
आपके टिकट का स्टेटस आरएसी है तो टिकट कैंसिल कराने पर आपको रिफंड कुछ कटौती काटकर शेष पूरा प्राप्त होगा, लेकिन टिकट ट्रेन के रवाना होने के आधे घंटे पहले कैंसिल हुआ हो.
वेटिंग टिकट की स्थिति में टिकट को रद्द कराने पर रिफंड वापस किए जाते हैं, लेकिन टिकट आधे घंटे पहले कैंसिल हुआ हो.
कुछ स्पेशल टिकट बुकिंग के जरिए कंफर्म और आरएसी प्राप्त टिकट का IRCTC के नियमों के मुताबिक टिकट को कैंसिल करने का प्रावधान नहीं है. टिकट कैंसिल कराने से इन बातों का ध्यान रखे.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment