Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

Wedding Season में दिल्ली के इन मार्केट्स से करें सिल्क साड़ियों की शॉपिंग

by Yogita Chauhan
419 views

शादियों का सीजन चल रहा है और लोकल दुकानों से लेकर शॉपिंग कॉम्पलेक्स तक में लोगों की भीड़ जुट रही है। हालांकि खरीददारी में जितने ऑप्शन्स हैं उतना ही कन्फ्यूजन भी। अगर आप भी अपनी फ्रेंड या रिश्तेदार की शादी में जाने वाली हैं और सबसे अलग और क्लासी दिखना चाहती हैं तो सिल्क या बनारसी साड़ी के ऑप्शन को ट्राई कर सकती हैं। इन साड़ियों का ट्रेंड कभी खत्म नहीं होता। आप भी शादी के इस सीजन में इन साड़ियों को ट्राई कर सकती हैं। हम आपको दिल्ली के उन मार्केट्स के बारे में बता रहे हैं जो सिल्क और बनारसी साड़ियों की शॉपिंग के लिए देशभर में फेमस हैं…

पटेल नगर

पटेल नगर पश्चिमी दिल्ली में स्थित इलाका है जहां आपको शादी के लिए खूबसूरत हैंडमेड बनारसी और सिल्क साड़ियों की सैकड़ों दुकानें मिल जाएंगी। आप अपनी पसंद की डिजाइन और कलर चुन सकती हैं। साथ ही यहां बेहद क्लासी साड़ियां मिलती हैं जिसके आपकी पॉकेट भी ज्यादा खाली नहीं होगी। पटेल नगर में आपको सही दाम पर रेशम के धागों से बनी बनारसी साड़ियों की ढेरों वरायटी मिल जाएगी।

मालवीय नगर

मालवीय नगर साउथ दिल्ली में स्थित है। यह साकेत और हौज खास के बीच में है। अगर आप शादी के इस सीजन में हैंडमेड सिल्क की साड़ी पहनना चाहती हैं तो मालवीय नगर शॉपिंग के लिए जरूर आएं। यहां आपको सिल्क के साथ-साथ और भी कई साड़ियों की वरायटी आसानी से मिल जाएगी जिन्हें आप चाहें तो वेडिंग फंक्शन में पहन सकती हैं। यहां साड़ियों की कई दुकानें हैं जहां से आप अपने बजट के अनुसार शॉपिंग कर सकती हैं।

चांदनी चौक

ये तो हर कोई जानता है कि चांदनी चौक शादी की शॉपिंग के लिए केवल दिल्ली में ही नहीं बल्कि पूरे देश में भी काफी मशहूर हैं। यहां आपको शादी की शॉपिंग से जुड़ी एक-एक चीज आसानी से वो भी ढेरों ऑप्शन के साथ मिल सकती है। अगर आप बनारसी या सिल्क साड़ी की तलाश में हैं तो कन्फ्यूज ना हों और चांदनी चौक जाएं। यहां आपको ब्राइडल बनारसी साड़ियों से लेकर सिंपल बनारसी साड़ियां भी मिल सकती हैं। आप अपनी जरूरत और पसंद के अनुसार बनारसी के साथ-साथ सिल्क साड़ियों की भी शॉपिंग कर सकती हैं। चूंकि चांदनी चौक शादी की शॉपिंग के लिए काफी लोकप्रिय हैं इसलिए यहां आप साड़ियों के साथ-साथ शादी से जुड़ी अन्य शॉपिंग भी कर सकती हैं।

लाजपत नगर

लाजपत नगर भी शॉपिंग के लिए काफी मशहूर है और अगर मौका शादी के सीजन का हो तब तो इस मार्केट की रौनक और भी बढ़ जाती है। यहां आपको प्रिटेंड डिजाइनर बनारसी साड़ियों की कई शॉप्स देखने को मिल जाएंगी। अगर आप किसी को साड़ी गिफ्ट करना चाहती हैं तो यहां जरूर आएं और अपनी पसंद की बनारसी या सिल्क की साड़ी ले जाएं। इन दुकानों में साड़ियों पर वेडिंग सीजन में भारी डिस्काउंट भी मिलता है। भीड़ से बचने के लिए वीकेंड पर जाने से बचें।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment