Business Ideas in Hindi. हर किसी मिडल क्लास व्यक्ति का सपना होता है कि वह अपना कोई काम शुरू करे। लेकिन बिजनेस आइडियाज ना होने की वजह से उनका यह सपना साकार नहीं हो पाता।
ऐसा इसलिए भी क्योंकि महज बिजनेस आइडियाज के भरोसे काम नहीं हो सकता। बिजनेस में कितनी लागत होगी, हम किस तरह का बिजनेस करेंगे और हमारे बिजनेस की सेवन या उत्पाद कौन लेगा। यह सवाल हमें परेशान करने लगते हैं। अगर आपके जेहन में भी ऐसे ही सवाल हैं तो हम आपको आज बिजनेस आइडियाज इन हिंदी में जानकारी देंगे। इसके अलावा आपके लिए कौन सा बिजनेस सही रहेगा यह भी आपको बताएंगे। अगर आप भी अपना कोई कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा दिए गए बिजनेस आइडियाज को आजमा सकते हैं। आइए जानते हैं बिजनेस आइडियाज के बारे में।
स्माल बिजनेस आइडियाज इन हिंदी – What is Small Business Ideas in Hindi
आप अगर आंख बंद करके भीड़ में पत्थर उछालेंगे और वह पत्थर जिसे भी लगेगा। वह व्यक्ति भी खुद का बिजनेस ही करना चाहता है। ऐसे ज्यादातर लोग होते हैं जो पढ़ाई करने के बाद कुछ समय नौकरी करके पैसा एकत्रित करना चाहते हैं और फिर उस पैसे से ही बिजनेस करना चाहते हैं। लेकिन सही बिजनेस आइडियाज, ज्ञान और पैसे की कमी के चलते लोग अपना बिजनेस शुरू कर ही नहीं पाते।
इसलिए आज हम आपके अपने इस लेख में सभी बिजनेस आइडियाज इन हिंदी भाषा में बताएंगे। साथ ही बिजनेस से जुड़ी कुछ छोटी मोटी जानकारी भी देंगे। जिन्हें जानने के बाद आप तय कर पाएंगे कि आपको यह बिजनेस करना चाहिए या नहीं।
रिक्रूटमेंट फर्म बिजनेस आइडिया
आज के समय में यह बहुत कम लागत से शुरू होने वाला बिजनेस है। इसमें आपको लोगों को उनकी पसंद और काबिलियत के हिसाब से नौकरी दिलानी होती है। इसके लिए कुछ रिक्रूटमेंट फर्म नौकरी पाने वाले से कमीशन लेता है, तो ज्यादातर उन कंपनियों से पैसा लेता है जिन्हें काम करने वाले लोगों की जरूरत है। यह काम आप अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं। इससे आप महीने में अगर 15 से 20 लोगों की भी नौकरी लगवा देते हैं तो आपको इसके बदले 20 से 40 हजार रुपए या इससे भी ज्यादा रुपए मिल जाते हैं।
ब्लॉगिंग करें
अगर बिजनेस आइडिया इन हिंदी में बात करें तो ब्लॉगिंग एक सबसे बेहतरीन और कम लागत वाला बिजनेस हो सकता है। इसके लिए आपको हल्की फुल्की टेक्नोलॉजी का ज्ञान होना चाहिए और आप अच्छे लेखक होना चाहिए। अब एक साइट बनाएं और उस पर अपने मनपसंद टॉपिक पर लिखना शुरू करें। इसके लिए आप एक टीम भी बिल्ड कर सकते हैं। इसमें लागत महज 2000 से लेकर 20000 रुपए तक जा सकती है। हालांकि शुरुआत में आपका काम 2000 के अंदर ही हो जाता है।
फास्ट फूड कॉर्नर
आज के समय में ऐसे बहुत ही कम लोग हैं जो फास्ट फूड खाना पसंद नहीं करते। ऐसे में अगर आप किसी तरह की खाद्य सामग्री को बनाना जानते हैं तो इसके जरिए आप हजारों से लेकर लाखों रूपए तक कमा सकते हैं। इसमें आप मोमो, नूडल्स, फ्रेंच फ्राइज, बर्गर आदि को शामिल कर सकते हैं। अगर आपको कुछ बनाना नहीं आता तो आप किसी व्यक्ति को नौकरी पर रख उसके जरिए भी इस बिजनेस आइडिया को पंख दे सकते हैं। इसमें आपकी शुरुआती लागत 30 से 50 हजार के भीतर ही हो जाएगी।
चाय की चुस्की
भारत एक ऐसा देश है जहां सबसे ज्यादा चाय का ही सेवन किया जाता है। वहीं बाजार में पहले से ही ऐसे कई नाम हैं जिन्होंने चाय की कीमत 20 रुपए से लेकर 500 रूपए तक की हुई है। बस आप चाय के साथ किस तरह के एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं। देखना यह होगा। अगर आपके पास भी चाय को लेकर कोई इनोवेटिव आइडियाज हैं, जिन्हें आप शक्ल दे सकते हैं, तो यकीन मानिए यह बिजनेस आपको कुछ ही दिनों में आपकी मासिक आय को 50 हजार से लेकर लाखों तक ले जा सकता है।
डिजिटल मार्केटिंग
पहले की ट्रेडिशनल मार्केटिंग की बजाय लोग आज डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए ही लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं। इसके लिए इन डिजिटल प्लेटफॉर्म के बारे में जानकारी रखने वाले लोगों की सहायता या सेवा लेते हैं। इसके लिए आपको केवल डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स करना होगा। अगर आपको यह काम समझ आ गया तो भविष्य में यही काम आपको हजारों से लेकर लाखों रुपए तक दे पाएगा।
ब्यूटी पार्लर खोलना
अगर आप एक महिला हैं तो यकीन मानिए इससे बेहतर काम आपके लिए शायद हो ही नहीं सकता। अगर आप कम समय में ज्यादा पैसा कमाना चाहती हैं तो आपको ब्यूटी पार्लर खोलना चाहिए। बस शर्त यह है कि आपने किसी अच्छे इंस्टीट्यूट से मेकअप आर्टिस्ट और हेयर स्टाइलिस्ट का कोर्स किया हो। इसमें आपको एक मोटी रकम यानी 3 से 4 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं। लेकिन यह काम आपको रोजाना बहुत अच्छा कमाई का मौका दे सकता है।
फिटनेस क्लब
अगर आप एक पुरुष हैं आपके पास अपनी कोई बड़ी जगह है, तो वक्त गवाए बिना आज ही उसे फिटनेस सेंटर में तब्दील कर दीजिए। इसमें आप लोगों को डांस, योग, या जिम की सेवा दे सकते हैं। अगर आप जिम खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अधिकतम 5 से 10 लाख रुपए तक खर्च करने होंगे। लेकिन महज इतना करने से आपकी इनकम एक ही महीने में 1 लाख रुपए तक जा सकती है। आप इस बिजनेस आइडिया को ऐसे देखें कि अगर आपके पास 150 लोग भी हैं और हर व्यक्ति 1000 रुपए फीस देता है, तो भी आप डेढ़ लाख रुपए कमा पाएंगे।
ट्रेनर या टीचर
अगर आपके अंदर शिक्षा को लेकर रूचि है और आप किसी विषय को पढ़ा सकते हैं। खासतौर से गणित, विज्ञान या अंग्रेजी, तो आप इन विषय के लिए एक इंस्टीट्यूट खोल सकते हैं। इसके अलावा आप चाहें तो घर से भी पढ़ा सकते हैं। साथ ही कैमरा लगाकर आप ऑनलाइन भी लोगों को पढ़ा सकते हैं। इसमें आपकी लागत महज 15 हजार तक ही जाएगी। वहीं आप इसके जरिए एक बहुत मोटी कमाई कर सकते हैं।
फ्रीलांसर
आज के समय में जो लोग बिना किसी लागत के कामकाज शुरू करना चाहते हैं, उनके लिए फ्रीलांसर का विकल्प सबसे ज्यादा अच्छा है। आप किसी भी तरह के प्रोफेशन में क्यों ना हो आप बतौर फ्रीलांसर अपना काम करते हैं। इसके अंदर आपको केवल क्लाइंट का काम करना होता है। जिसके बदले वह आपको एक अच्छी मोटी रकम दे सकता है। आप भी फ्रीलांसर के बिजनेस आइडियाज इन हिंदी पर विचार कर सकते हैं।
बेकरी बिजनेस आइडियाज
यह आज के समय का सबसे अच्छा और फायदेमंद बिजनेस आइडियाज में से एक हैं। जन्मदिन, एनिवर्सरी और कोई खास मौका। आमतौर पर लोग सेलिब्रेशन की शुरुआत केक से ही करते हैं। साथ ही बेकरी के अंदर आप कई दूसरे उत्पाद भी रख सकते हैं। इसमें आपकी शुरुआती लागत 1 लाख रुपए तक हो सकती है। वहीं जब आप अपने काम को बढ़ाएंगे तो यह कीमत अधिक हो सकती है। लेकिन इसका फायदा यह है कि आपका मुनाफा भी धीरे – धीरे बढ़ता जाएगा।
टिफिन सर्विस
अगर आप खाना बनाने का शौक रखते हैं और दूसरा कोई काम नहीं जानते, तो यह आपके लिए सबसे जबरदस्त बिजनेस आइडियाज में से एक है। आपको महज कुछ ऐसे लोगों से संपर्क करना होगा जो या तो बाहर से यहां काम करने आए होंगे या फिर पढ़ाई के लिए। इन लोगों को आप तीन समय का भोजन देकर अच्छा खासा मुनाफा दे सकते है। अगर आपको शुरुआत में 20 से 30 लोग भी मिल गए तो भी आप आसानी से 50 से 60 हजार रुपए कमा लेंगे।
प्लांट शॉप या नर्सरी
अगर आप एक नेचर लवर हैं और पेड़ पौधों की बहुत नॉलेज रखते हैं, तो आपके लिए प्लांट शॉप खोलने का बिजनेस आइडियाज बेहद कारगर होगा। आपको बता दें कि ऐसे बहुत से रहीस लोग होते हैं जो छोटे – छोटे पौधों को हजारों रुपए में खरीदते हैं। इसके लिए आपको एक सही लोकेशन की जरूरत होगी। साथ ही आप पौधे खरीदने के लिए कई जगह संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा पौधों को सुरक्षित रखने वाले पदार्थों को भी बेच सकते हैं।
जूस शॉप
आज के समय में खासतौर से कोरोना काल के बाद लोगों का रुझान स्वास्थ्य की तरफ बढ़ गया है। ऐसे में अगर आप एक जूस शॉप खोल लें तो यह आपके लिए एक बेहद जबरदस्त बिजनेस आइडिया हो सकता है। इसमें आपकी कुल लागत भी महज 30 से 40 हजार रुपए ही होगी। लेकिन आप हर जूस पर एक अच्छा मार्जन कमा सकते हैं। जूस की दुकान सही से चले। इसके लिए आप यह दुकान किसी पार्क या जिम के बाहर ही खोलें।
सेकंड हैंड व्हीकल
अगर आप गाड़ियों या बाइक के शौकीन हैं तो आपके लिए पुरानी बाइक या गाड़ी बेचने का बिजनेस आइडिया काम कर सकता है। इसमें आपको केवल एक सैलर को बायर से मिलवाना होगा। इसमें अगर डील होती है तो आपको इसकी कमीशन मिल जाएगी। यानी अगर आप दिनभर में एक से दो डील भी करा देते हैं तो आप आसानी से हजारों रुपए कमा पाएंगे।
5 reasons behind the fall of the Sensex and Nifty
आइस क्रीम शॉप
आज कल खाने के बाद मीठा खाने का चलन बहुत ज्यादा है और ऐसे में आइसक्रीम की मांग बहुत ज्यादा बढ़ गई है। ऐसे में आपके लिए आइस क्रीम शॉप खोलने का बिजनेस आइडिया बेहद काम आ सकता है। इस बिजनेस में आपको एक अच्छा मार्जन भी मिलेगा और आपकी लागत भी बेहद कम रहेगी।
मोबाइल शॉप
मोबाइल आज न केवल लोगों की जरूरत बन गया है। बल्कि यह लोगों के लिए मजबूरी भी बन गया है। ऐसे में आप एक मोबाइल और उससे जुड़ी हुई एसेसरीज का बिजनेस खोल सकते हैं। इसमें आप चाइनीज कंपनी, ओप्पो, वीवो, रियल मी, एमआई, और रेडमी के फोन रख सकते हैं। यह आपकी लागत को भी नहीं बढ़ाएंगे और इन कंपनियों की बदौलत आपको सहयोग भी मिल जाएगा। इस तरह आप महज कुछ लाख की लागत से लाखों रुपए कमाने वाली मोबाइल शॉप खोल लेंगे।
मेडिकल स्टोर
आज भारत ही नहीं बल्कि पूरा विश्व ही एक भयंकर कोरोना वायरस से जूझ रहा है। ऐसे में दवाइयों की मांग अचानक बहुत ज्यादा बढ़ गई है। साथ ही भविष्य में भी यह मांग बढ़ती रहेगी। क्योंकि लोग उम्रदराज होने लगेंगे और उन्हें दवाओं की आवश्यकता होगी। ऐसे में एक मेडिकल स्टोर जिस में सभी जेनेरिक मेडिसिन मिलती हों। आप ऐसी दुकान खोल सकते हैं। आपको बता दें कि रोजाना इस्तेमाल होने वाली दवाओं की कीमत पर 60 से 80 प्रतिशत तक का मार्जिन होता है। यानी अगर आप कुछ दवाइयां भी दिन में बेचते हैं तो इससे एक मोटा मुनाफा कमा सकते हैं।
कुछ अन्य बिजनेस आइडियाज – Few More Business Ideas in Hindi
दोस्तों अब तक आपने बहुत से बिजनेस आइडियाज के बारे में पढ़ा अब हम आपको कुछ दूसरे बिजनेस आइडियाज की सूची देंगे। जिन्हें जानकर आप आसानी से तय कर पाओगे कि आपको किस तरह का बिजनेस करना चाहिए।
बिजनेस आइडियाज इन हिंदी
- स्पोर्ट्स कोचिंग
- स्विमिंग इंस्ट्रक्टर
- जिम ट्रेनर
- कार या बाइक सर्विस सेंटर
- व्हीकल वॉश सर्विस सेंटर
- ट्रैवल एजेंसी
- ई- बुक लेखक
- फैशन डिजाइनर
- फोटोग्राफी
- गिफ्ट स्टोर
- इंश्योरेंस एजेंट
- फैशन बुटीक
- हैंडीक्राफ्ट
- स्पोर्ट्स इक्विपमेंट शॉप
- ड्राइविंग स्कूल
- ऑनलाइन ग्रीन प्रोडक्ट स्टोर
- ई -कॉमर्स साइट
- बिल्डिंग मैटेरियल
- चॉकलेट बनाना
- टॉय शॉप
- शेयर मार्केट
- सिक्योरिटी एजेंसी
- कंप्यूटर ट्रेनर
नोट – अगर आप किसी भी प्रकार का बिजनेस आइडिया को इम्पीलमेंट करने की सोच रहे हैं, तो ध्यान रहे कि इससे पहले अच्छी तरह से रिसर्च करें और मांग एवं सप्लाई के गणित को लगाएं।। पूरी तरह बिजनेस कीं जांच करने के बाद ही खुद का बिजनेस खोले।
निष्कर्ष
दोस्तों हमने अपने इस लेख में आपको Business Ideas in Hindi में बता दिए हैं। अब आप बताए गए बिजनेस आइडियाज इन हिंदी में से किसी को भी चुनकर अपना कारोबार सुन सकते हैं। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
-
क्या एक लाख रूपए का कोई बिजनेस आइडिया है?
हां ऐसे कई बिजनेस हैं जो आप एक लाख रूपए से कम की लागत पर भी शुरू कर सकते हैं।
-
किसी भी बिजनेस आइडिया को अपनाने से पहले क्या करना जरूरी है?
अगर आप किसी भी बिजनेस आइडिया को अपनाने की सोच रहे हैं तो इससे पहले मार्केट रिसर्च कर लें। यह समझ ले कि आप जो भी शुरू कर रहे हैं उसकी उस क्षेत्र में मांग को जरूर देखें। अगर मांग ना हो तो बिजनेस बिल्कुल भी शुरू ना करें।
-
क्या 10 हजार रूपए में कोई बिजनेस आइडिया काम कर सकता है?
हां, 10 हजार के अंदर शुरू किए जाने वाले कई बिजनेस हैं, जैसे मोमबत्ती बनाना, चाय बनाना, फास्ट फूड कोर्नर खोलना।
Dos And Don’t List जो आपकी कामयाबी के लिए है जरूरी