प्रचलित कंपनी बुगाटी ने एक ऐसी कार का निर्माण किया है जिसके बारे में आप जानकर चौक जाएंगे। बुगाटी ने यह कदम टीन एजर्स को देखते हुए उठाया है। बुगाटी ने यह हाई परफॉर्मेंस कार टीन एजर्स के लिए बनाई है।
ऐसा पहली बार है जब कंपनी ने टीन एजर्स को ध्यान में रखकर इलेक्ट्रिक कार का निर्माण किया है। कार का नाम बुगाटी बेबी-2 (Bugatti Baby- 2) रखा गया है। आज हम इस लेख में बुगाटी बेबी-2 (Bugatti Baby- 2) के संबंध विभिन्न चीजों पर प्रकाश डालेंगे कीमत से संबंधित जानकारी, इसके परफॉर्मेंस से संबंधित जानकारी इत्यादि।
एक रिपोर्ट से पता चला है, कि बुगाटी बेबी-2 को री-डेवलप करके बनाया गया है। इस कार से संबंधित खास बात यह है, कि कंपनी Bugatti Baby- 2 की मात्र 500 कारों को ही पूरी दुनिया में बेचेगी। इसके अलावा बड़ी खास बात यह है, कि इन सभी 500 कारों की बिक्री लॉन्च होते ही हो चुकी है। इसके बावजूद भी कंपनी ने अभी बुकिंग सिस्टम को बंद नहीं किया है अर्थात अभी भी इस कार को कोई भी बुक कर सकता है क्योंकि अगर कोई व्यक्ति अपने ऑर्डर को कैंसिल करता है, तो उसकी जगह एक्स्ट्रा में किए गए आर्डर को ट्रांसफर किया जा सकती है। इस इलेक्ट्रिक कार को 1962 में बनी बुगाटी कार का बेबी मॉडल भी कहा जा रहा है। बुगाटी ने पिछले साल अपनी 111 वी वर्षगांठ पर बुगाटी बेबी 2 को लॉन्च करने का वादा किया था। इस कंपनी को पसंद करने वाले लोग इसी कार के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे थे।
जानिए Bugatti Baby- 2 की कीमत के बारे में
इस कंपनी ने Bugatti Baby- 2 की शुरुवाती कीमत लगभग 26 लाख रुपए रखी है। कार मार्केट में तीन मॉडल में उपलब्ध है। बुगाटी ने अपनी इस कार के टॉप मॉडल की कीमत 50 लाख रुपए रखी है।
इस कार की कीमत महंगी होने के साथ-साथ इसमें कई प्रीमियम फीचर्स भी उपलब्ध हैं जिस कारण से इस कार की कीमत थोड़ी महंगी लग सकती है। बुगाटी बेबी-2 की बैटरी को फुल चार्ज करने पर आप बिना रुके इसे 50 किलोमीटर तक चला सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बुगाटी द्वारा निर्मित कार पूरी दुनिया में स्पीड के लिए बेहद चर्चित रहती हैं।
Bugatti Baby- 2 तीन मॉडल में उपलब्ध
जैसा कि हमने ऊपर ही आपको बताया था कि Bugatti Baby- 2 को तीन मॉडल में लॉन्च किया गया है। इन तीनों मॉडल में बेस, विटेस एवं पुर सैंग शामिल हैं। अगर हम बुगाटी बेबी-2 के वजन की बात करें तो इसका वजन बिना ड्राइवर के 230 किलोग्राम से शुरू होता है। इस कार के ओनर्स को लिटिल कार क्लब की मेंबरशिप भी प्रदान की जाएगी।
बेस मॉडल को दो वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। वही नोविस वेरिएंट 2.3 पीएस की मैक्सिमम पावर को उत्पन्न करता है और यह 20 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चल सकती है। अंत में एक्सपर्ट वेरिएंट 7.4 पीएस की मैक्सिमम पावर को उत्पन्न करता है जो 45 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्रदान करता है।