बीते दिनों टाटा कंपनी के द्वारा नैनो के उत्पादन को बंद करने की घोषणा कर दी गई थी जिसके कारण कई लोगों को ना सिर्फ़ हैरानी हुई थी बल्कि दुख भी हुआ था। होना भी था क्योंकि नैनो एक ऐसी ख़ूबसूरत कार थी जिसको मिडिल क्लास आदमी अपने बजट में ही अफोर्ड कर सकता था।
एक तरह से नैनो उनके सपनों को पूरा करने का एक बेहतरीन ज़रिया थी। इस तरह अचानक नैनो के उत्पादन को बंद करने से उनके सपनों को काफ़ी क्षति पहुँची लेकिन कहते हैं कोई चीज़ इसीलिए खो जाती है ताकि उससे बेहतर कुछ खोजा जा सके।
इसी कड़ी में हम आपको बताते चलें कि लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए नैनो की तरह ही एक बजट फ्रेंडली कार ईजाद की गई है। सबसे ख़ास बात तो यह है कि यह कार देखने में बहत क्यूट है और इसकी क़ीमत नैनो से भी कम है।
जी हाँ, मशहूर बाइक निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने लोगों के सपनों को साकार करने के लिए बेहद कम क़ीमत पर जल्द ही एक कार को पेश करने की घोषणा की है।इस कार का नाम क्यूट है और सबसे दिलचस्प बात यह है कि यह कार अपने नाम के अनुरूप ही बेहद क्यूट है।
कम्पनी के द्वारा इस कार को दिल्ली ऑटो शो में साल 2012 में RE60 के नाम से पेश किया गया था लेकिन उस समय इस कार को लोगों के लिए लॉन्च होने की अनुमति नहीं मिल पाई थी। चूंकी यह कार क्वाड्रीसाइकिल थी अतः यह साल 2012 में लॉन्च नहीं हो पाई लेकिन इस साल इन वाहनों की एक अलग श्रेणी बना दी गई है अतः अब यह कार सार्वजनिक रूप से लोगों के लिए लॉन्च की जाएगी।
इस कार की खासियत यह है कि यह प्रदूषण की बेहद कम मात्रा उत्पन्न करती है। अन्य वाहनों की अपेक्षा यह 37 प्रतिशत कम कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ती है।
इस कार की क़ीमत लगभग 1 लाख 28 हज़ार रुपये है और तो और यह कार कम ईंधन की खपत करती है। इस कार के इंजन को सीएनजी, एलपीजी और पेट्रोल तीनों पर ही चल सकने के आधार पर बनाया गया है। यह कार अपनी अधिकतम स्पीड 70 किलोमीटर प्रतिघंटा शो करती है।
कुल मिलाकर हम कह सकते हैं कि जल्द ही हमारे सपनों को पंख मिलने वाले हैं। अब देखना यह है कि यह कार सड़कों पर क्या धमाल कर पाती है!