Tuesday, January 7, 2025
hi Hindi

जयपुर बीएसडीयू ने कोंटेक्टलैस प्रवेश प्रक्रिया को अपनाया

by SamacharHub
170 views

भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी, जयपुर (बीएसडीयूने कोंटेक्टलैस प्रवेश प्रक्रिया को अपनाया

विभिन्न विषयों में मास्टर ऑफ वोकेशनल प्रोग्राम के लिए किए आवेदन आमंत्रित

एम. वोक. डिग्री यूजीसी अनुमोदित डिग्री है, यह किसी भी अन्य पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री के समकक्ष है, और यह देश में स्किल सेट्स की महत्वपूर्ण आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन

फ्रेमवर्क (एनएसक्यूएफ) पर आधारित है।

  • आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथिः 31 जुलाई, 2020
  • स्कालरशिप और समय पूर्व रजिस्ट्रेशन 31 जुलाई, 2020 तक उपलब्ध हैं
  • सीटों की संख्याः 10 प्रत्येक एम. वोक. पाठ्यक्रम में
  • शुल्कः 1,00,000 रुपए प्रति वर्ष
  • कार्यक्रम की अवधि – एम. वोक. के लिए 2 वर्ष
  • एम. वोक. 4 सेमेस्टर का है (प्रत्येक सेमेस्टर में 30 क्रेडिट)
  • बीएसडीयू में एम. वोक. ट्रेनिंग – I & III
  • इंडस्ट्री में एम. वोक. ट्रेनिंग – II & IV
  • इंटर्नशिप – 100 फीसदी इंटर्नशिप
  • विषयः ऑटोमोटिव स्किल्स, एंबेडेड सिस्टम और आईओटी स्किल्स, एंटरप्रेन्योरशिप स्किल्स, मैन्यूफेक्चरिंग स्किल्स, रेफरीजरेशन और एयर कंडीशनिंग स्किल्स, स्मार्ट पावर सिस्टम स्किल्स, वुडवर्किंग स्किल्स।

एम. वोक. प्रोग्राम पेज –  https://ruj-bsdu.in/bsdu-jaipur-m-voc-programs/

भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी, जयपुर (बीएसडीयू) कौशल विकास कार्यक्रमों की पेशकश करने वाले अग्रणी विश्वविद्यालयों में से एक है। इसे राजस्थान सरकार द्वारा राज्य विधान मंडल अधिनियम 2017 की संख्या 3 और अधिसूचित अधिसूचना संख्या एफ 2 (4) विधि/2017 दिनांक 30 मार्च, 2017 द्वारा शामिल किया गया है। यूजीसी ने अपने पत्र क्रमांक एफ.8-14/2017 (सीपीपी-आई/पीयू) दिनांक 4 अगस्त 2017 के अनुसार विश्वविद्यालयों की अपनी सूची में बीएसडीयू को शामिल किया है। हाल ही में फैली कोविड – 19 महामारी के कारण बीएसडीयू ने संपर्क रहित प्रवेश प्रक्रिया शुरू की है। विश्वविद्यालय अपने 2 साल के एम. वोक. पाठ्यक्रम के लिए आवेदन आमंत्रित करता है, जहां पाठ्यक्रम 60 प्रतिशत स्किल्स और 40 प्रतिशत सामान्य शिक्षा घटकों पर केंद्रित है। बीएसडीयू प्रशिक्षण के स्विस-ड्यूल सिस्टम की अनुपालना करता है जहाँ 1 वर्ष तक की औद्योगिक इंटर्नशिप की पेशकश होती है, अर्थात छात्र को हर वैकल्पिक सेमेस्टर में व्यावहारिक औद्योगिक माहौल से अवगत कराया जाता है। यह एक ऐसी सुविधा है, जो किसी अन्य विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध नहीं कराई जाती है।

किसी भी विश्वविद्यालय की असली मजबूती उसके छात्र होते हैं और इन अर्थों में उन्हें संस्थान के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में माना जाता है। बीएसडीयू का प्रशिक्षण और प्लेसमेंट सेल छात्रों की आकांक्षाओं का पूरा ध्यान रखता है और उन्हें पूरा करने का हरसंभव प्रयास करता है। साथ ही यह उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप भर्ती करने वालों की जरूरतों और छात्रों के स्किल के साथ एक महत्वपूर्ण संबंध बनाता है। छात्रों को अपनी दिलचस्पी के क्षेत्र में कौशल को सुरक्षित रखने और आगे बढ़ाने की स्वतंत्रता है और साथ ही बीएसडीयू सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग, व्यक्तित्व विकास, आंतरिक इंटर्नशिप के दौरान संकाय और प्रशिक्षकों की पूर्ण भागीदारी के माध्यम से उनके कौशल को बढ़ाता है और भारत और विदेश में बेहतरीन कंपनियों के प्लेसमेंट में उत्कृष्ट सहयोग करता है। छात्रो को मॉक इंटरव्यू, समूह चर्चा, तकनीकी/सामान्य विषयों पर प्रस्तुतियों और विश्वविद्यालय के बाहर एक पूरे नए एक्सपोजर के लिए तैयार करने वाली उद्यमिता की कठोर प्रक्रिया के माध्यम से तैयार किया जाता है।

बीएसडीयू के प्रेसीडेंट प्रो. अचिंत्य चौधरी  कहते हैं, ‘‘एम. वोक. प्रोग्राम्स को ज्ञान प्रदान करने और ऑटोमोटिव स्किल्स, एंबेडेड सिस्टम और आईओटी स्किल्स, एंटरप्रेन्योरशिप स्किल्स, मैन्यूफेक्चरिंग स्किल्स, रेफरीजरेशन और एयर कंडीशनिंग स्किल्स, स्मार्ट पावर सिस्टम स्किल्स, वुडवर्किंग स्किल्स जैसे प्रमुख विषयों पर तकनीकी कौशल प्रदान करने के लिहाज से डिजाइन किया गया है। एम. वोक. कार्यक्रम का हमारा मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षित पेशेवर तैयार करना है जो आगे चलकर स्किल कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में उम्मीदवारों को प्रशिक्षित करेंगे। मजबूत क्षमता और स्किल सेट्स के साथ, छात्रों को विभिन्न उद्योगों में रखा जाएगा। कुल मिलाकर एम. वोक. कार्यक्रम छात्रों को एक व्यापक और बहुमुखी कौशल प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है, ताकि उन्हें हाथोंहाथ इंडस्ट्री में अवसर मिल सकें।‘‘

पात्रताः- एम. वोक. पाठ्यक्रम में आवेदन करने के लिए, छात्र को उत्तीर्ण (इनमें से कोई भी एक) होना चाहिएः

  1. संबंधित वोकेशन में बी वोक
  2. संबंधित विषय में बी.टेक
  3. संबंधित वोकेशन में एनएसक्यूएफ लेवल 7 सर्टिफिकेट के साथ कोई अन्य ग्रेजुएट।

कार्यक्रम संबंधी विनिर्देश :- एम.वोक एक मॉड्यूलर पाठ्यक्रम है और एडवांस सर्टिफिकेट, पीजी डिप्लोमा और एम.वोक में एंट्री और एग्जिट के अनेक अवसर प्रदान करता है। इसमें प्रत्येक में 30 क्रेडिट के साथ

4 सेमेस्टर होते हैं, और एम. वोक की डिग्री हासिल करने के लिए क्रेडिट की कुल संख्या 120 है, जो इस

प्रकार हैः-

Semester Location Credits (Cumulative) Fee Award
I At BSDU 30 75,000 PG Diploma after one Year
II At Industry 60 25,000
III At BSDU 90 75,000 M.Voc after Two Years
IV At Industry 120 25,000

समय पूर्व फीस कन्सेशन

ऐसे छात्र जो 31 जुलाई, 2020 से पूर्व प्रवेश ले लेते हैं, उन्हें शिक्षण शुल्क में 25 प्रतिशत की रियायत दी जाएगी।

स्कालरशिप/फीस कन्सेशन के बारे में और अधिक जानकारी के लिए विजिट करेंः-  https://ruj-bsdu.in/scholarship/

वर्चुअल प्रवेश प्रक्रिया

यूनिवर्सिटी ने एक संपर्क रहित प्रवेश प्रक्रिया को अपनाया है। काउंसलिंग, वर्चुअल ओपन हाउस, पंजीकरण, प्रवेश परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन से लेकर शुल्क जमा करने की प्रक्रिया तक पूरी प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन है। छात्र और अभिभावक इन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं और अपने घरों के आराम से बीएसडीयू जयपुर का अनुभव कर सकते हैं। अन्य सभी विवरण प्राप्त करने के लिए वे हमारे प्रवेश संबंधी सरलीकृत पेज पर जा सकते हैंः- https://ruj-bsdu.in/bsdu-admission-simplified/

महत्वपूर्ण जानकारी

आवेदन पत्र बीएसडीयू के प्रशासनिक ब्लॉक में प्रवेश कार्यालय के माध्यम से अथवा बीएसडीयू की वेबसाइट – www.ruj-bsdu.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं। विधिवत भरे हुए फॉर्मों को admissions@ruj-bsdu.in पर जमा कराना होगा। अधिक जानकारी के लिए 9828882458 पर संपर्क करें या लिखें : admissions@ruj-bsdu.in

 

बीएसडीयू, जयपुर ने संपर्क रहित प्रवेश प्रक्रिया को अपनाया

 

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment