Saturday, November 23, 2024
hi Hindi

Breast Cancer: नार्मल से दिखने वाले इस संकेतों को न करें इग्नोर, हो सकता है ब्रेस्ट कैंसर

by Yogita Chauhan
433 views

Breast Cancer: ब्रेस्ट कैंसर कॉमन कैंसर में से एक माना जाता है। सिर्फ महिलाएं ही नहीं बल्कि पुरुष भी इस बीमारी के शिकार हो जाते है। लेकिन इसकी संभावना काफी हद तक कम ही होती है। आमतौर पर अगर ब्रेस्ट (Breast) में गांठ पड़ गई है तो इसे हम ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) का ही एक लक्षण मानते है। लेकिन कई ऐसे संकेत भी होते हैं जिन्हें हम अधिकतर इग्नोर कर देते हैं। जिसके कारण हमें इस बारे में काफी देर से पता चलता है।

कई रिसर्च में यह बात सामने आई है कि हार्मोन्स और हमारी लाइफस्टाइल में कई ऐसे फैक्टर है। जिसके कारण ब्रेस्ट कैंसर के चांसेज सबसे ज्यादा होते है। लेकिन अगर इसके शुरुआती लक्षणों को समय में जान लिया जाए तो इसका ट्रीटमेंट आसान हो जाएगा।

एक आकड़े के अनुसार,  भारत में साल 2018 में करीब 1,62,468 नये मामले दर्ज हुए है और करीब 87,090 मृत्यु स्तन कैंसर से हुईं।

ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण

  1. स्किन में बदलाव जैसे सूजन, लालिमा
  2. दोनों ब्रेस्ट के साइज में बदलाव
  3. ब्रेस्ट या निप्पल में  दर्द
  4. निप्पल से डिस्चार्ज(ब्रेस्ट मिल्क नहीं)
  5. आर्मपिट में लंप होना
  6. निप्पल से खून आना
  7. स्तन की त्वचा पर नारंगी धब्बे पड़ना
  8. गले या बगल में लिम्फ नोड्स
  9. लगातार कई दिनों तक ब्रेस्ट में खुजली होना ब्रेस्ट कैंसर का लक्षण है।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment