Tuesday, December 3, 2024
hi Hindi
मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का उद्घाटन

नगरीय स्वास्थ्य केंद्र घंटरचौक पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का उद्घाटन

by SamacharHub
138 views

नगरीय स्वास्थ्य केंद्र घंटरचौक पर शहर विधायक ने किया मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का उद्घाटन, सीएमओ रहे मौजूद।

प्रदेश में चलाए जा रहे मुख्यमंत्री आरोग्य मेले के अंतर्गत डीएम अलीगढ़ श्री चंद्रभूषण सिंह के निर्देश पर नगरीय स्वास्थ्य केंद्र घंटरचौक पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का उद्घाटन शहर विधायक श्री संजीव राजा द्वारा फीता काटकर किया गया।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बीपी सिंह कल्याणी, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ राहुल कुलश्रेष्ठ, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसपी सिंह एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ नाजिया खान द्वारा मेले में उपलब्ध कराई जा रही सुविधाएं एवं उद्देश्यों के बारे में आमजन को अवगत कराया।

मेले मे मरीजों के इलाज हेतु विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाए गए थे। विधायक श्री संजीव राजा द्वारा आरोग्य मेले में दी जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया एवं लोगों से उपलब्ध कराई जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लेने को प्रेरित किया गया।उनके द्वारा झोलाछाप चिकित्सकों से इलाज न कराने की अपील भी की गई। इस अवसर पर अर्बन कोऑर्डिनेटर श्री अकबर खान,श्री मनाज़िर हुसैन, श्रीमती गीतू हरकुट डीपीसी पीएमएमवीवाई ,स्वाति सिंह, अमर सिह ,नवनीतशर्मा एवं अन्य उपस्थित थे।

 

क्या आप जानते है देश प्रेम का सही अर्थ?

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment