आज पूरी दुनिया कोरोना वायरस के प्रकोप से जूझती दिखाई दे रही है, इसकी वजह से दुनियाभर की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान हो रहा है। इसी वायरस के चलते बॉलीवुड को भी भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। लॉकडाउन से पहले थिएटरो का बंद होना और उसके बाद आने वाली फिल्म रिलीजो पर रोक बॉलीवुड एक गहरी समस्या में डाल रही है। एक अनुमान के मुताबिक बॉलीवुड को इस वायरस के चलते करीब 1000 करोड़ रूपए तक के नुकसान का सामना करना पड़ेगा। इसी बीत यह लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है, जिससे नुकसान और बढ़ा होगा। वंही कोरोना से बिगड़ते हालात सुधरने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। ऐसे में कहा यह भी जा रहा है कि कोरोना के चलते कंही लॉकडाउन और न बढ़ाना पड़े।
1000 करोड़ से ज्यादा होगा घाटा?पहले माना जा रहा था कि थिअटर्स के बंद होने से 600-900 करोड़ का घाटा हो सकता है लेकिन अब माना जा रहा है कि लॉकडाउन 2 के बाद यह आंकड़ा 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा हो सकता है। फिल्म ऐनालिस्ट्स का मानना है कि अगर इस लॉकडाउन के बाद थिअटर्स खुल भी जाते हैं तो लोग तुरंत सिनेमाघरों का रुख करेंगे, ऐसा कहना मुश्किल ही है।
फिल्मों को हुआ नुकसान
साल की शुरूआत में ही बॉलाीवुड कुछ बड़ा करता हुआ दिख रहा था, अग्रेजी मीडियम और बागी 3 जैसी फिल्म को एक अच्छी ओपनिंग के साथ 100-150 करोडं में शामिल होने वाली बताया जा रहा था, लेकिन इसके चलते हो बिलकुल उलटा गया है। फिल्मों को तो नुकसान हुआ ही, साथ ही आने वाली फिल्म सूर्यवंशी और 83 जैसी फिल्मों की रिलीज टाली गई जिसका मुनाफा 200 कोरड़ आंका जा रहा था। अब बताया यह जा रहा है कि कोरोना की वजह से फिल्मों को सितंबर तक ही रिलीज किया जाएगा। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि अब तक कोरोना का कोई वैक्सीन नहीं बना है। जिसकी वजह से थिएटरों पर से जल्दी पाबंदी हट जाए इसकी उम्मीद कम ही है।
फिल्मों के रिलीज पर होंगे क्लैश
इस साल का वक्त लगातार लॉकडाउन में निकलता जा रहा है। ऐसे में जिन फिल्मों की रिलीज रुकी हुई है निश्चित तौर पर उनका क्लैश भी होगा।इस क्लैश से इन सभी फिल्मों को नुकसान उठाना होगा। ‘सूर्यवंशी’ के अलावा ’83’, ‘कुली नंबर 1’, ‘गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल’ जैसी बड़ी फिल्मों की रिलीज रुकी हुई है। इसके अलावा सलमान की ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ की रिलीज भी टल गई है। अब ऐसे में बस उम्मीद ही का जा सकती है कि यह वायरस जल्दी खत्म हो और जिंदगी वापिस पटरी पर दौड़ सके