Tuesday, March 18, 2025
hi Hindi

राजकुमार राव ने विद्या बालन के गाने ‘मेरे ढोलना’ पर किया डांस, देखें वीडियो

by Yogita Chauhan
319 views

राजकुमार राव इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म मेड इन चाइना के प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही में राजकुमार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें वह मनीष पॉल के शो मूवी मस्ती विद मनीष पॉल में मस्ती और डांस करते नजर आ रहे हैं। यह शो 5 अक्टूबर से टीवी पर शुरू होने जा रहा है। शो शुरू होने से पहले ही बॉलीवुड के सेलिब्रिटीज के साथ कुछ एपिसोड शूट हो चुके हैं।

शेयर की वीडियो में राजकुमार राव अपने से डबल साइज का बॉडीसूट पहनें नजर आ रहे हैं। राजकुमार यह सूट पहनकर विद्या बालन की फिल्म ‘भूल भूलैया’ के गाने ‘मेरे ढोलना’ पर डांस कर रहे हैं। राजकुमार फ्लोर पर लेटकर डांस कर रहे हैं। राजकुमार का डांस देखकर वहां बैठे सभी लोग पेट पकड़कर हंसने लगते हैं।

राजकुमार राव इस शो पर सोनम कपूर के साथ आए थे। इससे पहले जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर भी शो में आ चुके हैं। मनीष पॉल ने यह शो अजय देवगन और काजोल के साथ भी यह शो शूट किया है। इस एपिसोड के शूट का छोटा सा वीडियो मनीष ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था।

वर्कफ्रंट की बात करें तो राजकुमार राव आखिरी बार एकता कपूर की फिल्म जजमेंटल है क्या में नजर आए थे। अब वह मौनी रॉय, बोमन ईरानी के साथ मेड इन चाइना में नजर आने वाले हैं।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment