Tuesday, March 11, 2025
hi Hindi

प्रभास की फिल्म ‘साहो’ का नया पोस्टर हुआ रिलीज!

by Yogita Chauhan
308 views

पैन इंडिया स्टार प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘साहो’ का नया पोस्टर आज रिलीज हो गया है। दर्शकों को रोमांच की खुराक देते हुए, अभिनेता इस लुभावने पोस्टर में इंटेंस लुक में नज़र आ रहे है। फ़िल्म के नए पोस्टर में सुपरस्टार के दमदार लुक ने रिलीज के प्रति उत्साह दो गुना बढ़ा दिया है।

अभिनेता ने अपने प्रशंसकों को एक विशेष तरीके से संबोधित करते हुए अपने सामाजिक हैंडल पर पोस्टर साझा किया है-

फ़िल्म के इस एक्शन-पैक पोस्टर में उड़ती हुई पुलिस की कार और टूटे हुए कांच के साथ फ़िल्म में नज़र आने वाले दमदार एक्शन की झलक साफ़ देखी जा सकती है। पोस्टर पहले से ही एक्शन से भरा हुआ है, जो एक यादगार फिल्म की तरफ़ इशारा कर रहा है। इतना ही नहीं, बाइक पर प्रभास के सराहनीय लुक ने एक्शन प्रेमियों को अभी से उत्साहित कर दिया हैं।

सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक है “साहो” में सुपरस्टार प्रभास अपने एक्शन का दमखम दिखाते हुए नज़र आएंगे। बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के साथ इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु तीन भाषाओं में शूट किया जा रहा है।

साहो में प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, महेश मांजरेकर, चंकी पांडे, अरुण विजय और मुरली शर्मा एंटरटेनमेंट का तड़का लगाते हुए नज़र आएंगे।

गुलशन कुमार की टी-सीरीज़ और भूषण कुमार और यूवी क्रिएशन प्रोडक्शन द्वारा प्रस्तुत “साहो” सुजीत द्वारा निर्देशित है और वामसी, प्रमोद और विक्रम द्वारा निर्मित है। श्रद्धा कपूर और प्रभास अभिनीत फिल्म 15 अगस्त 2019 में रिलीज़ होने के लिए तैयार हैं।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment