Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

बेटी की इयर पियर्सिंग देखकर KGF स्टार यश रोने लगे, वाइफ ने सोशल मीडिया पर लिखा- पापा-बेटी अब ठीक हैं

by Yogita Chauhan
1.4k views

KGF स्टार यश ने हाल ही में अपनी पॉवर पैक परफॉर्मेंस के लिए खूब तारीफ पा चुके हैं। अपने रफ टफ लुक में यश ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। लेकिन यश बाहर से जितने सख्त दिखते हैं अंदर से उतने ही नरम हैं। तभी तो उनकी बेटी के कान में जब छेद किया गया तो बेटी को रोता देख खुद पापा भी रोने लगे। यश की वाइफ राधिका पंडित ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करके इस बात की जानकारी दी है। राधिका लिखती हैं- हमने आर्या के कान में छेद करवाया… पैरेंट्स के तौर पर ये देखना काफी कठिन रहा। हमारा दिल टूट गया और हम रोए भी। पहली बार मैंने रॉकिंग स्टार की आंखों में आंसू देखे। ये देखकर मुझे एहसास हुआ कि ये बॉन्ड कितना मजबूत और अनमोल है। आगे राधिका ने लिखा- परेशान होने की जरूरत नहीं है अब पापा और बेटी दोनों ठीक हैं।

View this post on Instagram

Best form of workout!! 😍 #radhikapandit #nimmaRP

A post shared by Radhika Pandit (@iamradhikapandit) on

राधिका और यश दिसंबर 2016 में शादी के बंधन में बंधे थे। साल 2018 में दोनों ने आर्या को जन्म दिया। फिलहाल दोनों दोबारा मम्मी पापा बनने वाले हैं। सोशल मीडिया पर यश ने इस बात की जानकारी दी थी। यश और राधिका अक्सर सोशल मीडिया अकाउंट पर बेटी और परिवार के सदस्यों की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।

View this post on Instagram

My morning dose of happiness ❤️

A post shared by Yash (@thenameisyash) on

यश की बात करें तो वो हाल ही में केजीएफ चैप्टर वन में नजर आए थे। यह फिल्म खूब पंसद की गई और इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला। अब उनकी फिल्म केजीएफ का सेकंड पार्ट 2019 में रिलीज होगा। इस फिल्म में यश के साथ पहली बार संजय दत्त स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment