Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

चंबल के डाकू मलखान सिंह ने दी अक्षय कुमार को धमकी, पृथ्वीराज के तथ्यों से छेड़छाड़ पड़ेगी महंगी

by Yogita Chauhan
455 views

अक्षय कुमार की हर साल 3-4 फिल्में रिलीज होती हैं। 2020 में उनकी कौन-सी फिल्में आने वाली हैं इस बारे में अभी से पता चल गया है। 2020 में दिवाली के मौके पर अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज रिलीज होगी। मगर अभी फिल्म की शूटिंग शुरू हुई नहीं और मुश्किलें पहले आ गई हैं। चंबल के डाकू मलखान सिंह ने अक्षय कुमार को फिल्म पृथ्वीराज में ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ ना करने की धमकी दी है।

अक्षय कुमार राजा पृथ्वीराज चौहान पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। मलखान सिंह के मुताबिक उनके पूर्वज खेत सिंह पृथ्वीराज चौहान के दरबार के मुख्य लोगों में से एक हैं। फिल्म में खेत सिंह के किरदार को शामिल किया जाए। मलखान सिंह का कहना है कि अगर अक्षय कुमार ने तथ्यों से छेड़छाड़ की तो वह कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक मलखान सिंह ने एक प्राइवेट प्रोग्राम में कहा- फिल्म बनाने से पहले अक्षय कुमार को उनसे मिलना चाहिए और ऐतिहासिक तथ्यों के बारे में बात करें।

वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार की फिल्म दिवाली पर हाउसफुल 4 रिलीज हो रही है। उसके बाद उनकी फिल्म गुड न्यूज आएगी। अगले साल अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी, बच्चन पांडे और लक्ष्मी बॉम्ब रिलीज होगी।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment