अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म हाउसफुल 4 के आज कई पोस्टर्स रिलीज होने वाले हैं। हाउसफुल कॉमेडी फिल्म है जिसकी चौथी फ्रैंचाइजी हाउसफुल 4 है। फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल क्रीति सेनन, क्रीति खरबंदा और पूजा हेगड़े अहम भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं। मेकर्स ने मंगलवार को मोशन पोस्टर शेयर करके फिल्म के पोस्टर्स रिलीज के बारे में बताया था। अक्षय कुमार ने फिल्म का पहला पोस्टर शेयर किया था। अक्षय,रितेश के बाद अब बॉबी देओल का पोस्टर सामने आया है। लड़कों के बाद अब फिल्म की लड़कियों के पोस्टर आना शुरू हो गए हैं। कृति सेनन और पूजा हेगड़े का लुक सामने आ गया है।
कृति सेनन ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- मिलिए राजकुमारी मधु और लंदन की कृति से। किरदार का नाम भी कृति है। इस पागलपंती के विटनेस बन जाइए। ट्रेलर 27 सितंबर को रिलीज हो रहा है।
पूजा हेगड़े ने अपना लुक साझा करते हुए लिखा है, मिलिए राजकुमारी माला और पूजा से। कृति खरबंदा का पोस्टर भी फिल्म से रिलीज हो गया है, एक्ट्रेस कृति खरबंदा ने फिल्म से अपना लुक शेयर करते हुए लिखा है- मिलिए राजकुमारी मीना से और नेहा से…
बॉबी देओल ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- एक तरफ है जानबाज योद्धा धर्मपुत्र और दूसरी तरफ, हेयर सलून का बारबर मैक्स। हाउसफुल 4 के ट्रेलर में देखिए इनकी पागलपंती। ट्रेलर 27 सितंबर को रिलीज होगा।
रितेश ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- देखिए एक कहानी जो शुरू हुई थी 1419 में, मगर खत्म हो 2019 में। मिलिए बंगड़ू और रॉय से जो तैयार हैं आपको हाउसफुल 4 की क्रेजी जर्नी पर ले जाने के लिए। ट्रेलर 27 सितंबर को रिलीज होगा।
अक्षय कुमार ने पोस्टर्स शेयर करते हुए लिखा- मिलिए 1419 के राजकुमार बाला और 2019 के लंदन रिटर्न हैरी से। हाउसफुल 4 के ट्रेलर में इनकी पागलपंती, कंफ्यूजन की जर्नी में हिस्सा बनें। ट्रेलर 27 सितंबर को रिलीज हो रहा है।
बीते दिन फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया था। जिसमें बताया था कि आज हर घंटे फिल्म के पोस्टर्स रिलीज किए जाएंगे। अक्षय कुमार ने यह मोशन पोस्टर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया था।
हाउसफुल के अभी तक जितने भी पार्ट आए हैं वह लोगों को बहुत पसंद आए। यह इस फ्रैंचाइजी की चौथी फिल्म है और सबसे बड़ी कॉमेडी फिल्म होगी।
फिल्म में अक्षय कुमार क्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सेनन, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े राणा डग्गुबती, जॉनी लिवर, जैमी लिवर, रंजीत, चंकी पांडे, शरद केल्कर भी अहम भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं।