करवा चौथ का त्योहार पूरे देश में बहुत ही उत्साह से मनाया गया। बॉलीवुड में भी इस त्य़ोहार की खूब रौनक रही। अमिताभ बच्चन के घर पर भी इस त्योहार की रौनक दिखी। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे अमिताभ बच्चन के घर करवा चौथ मनाने के लिए पहुंची। जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। सोनाली ने बच्चन परिवार के घर में जय़ा बच्चन और ऐश्वर्या के साथ फोटो शेय़र की है। इन फोटोज में महिलाएं सज धज कर करवा चौथ के लिए तैयार नजर आ रही हैं।
सोनाली बेंद्रे ने अपने अकाउंट से 2 तस्वीरे शेयर की है। एक तस्वीर में वह अपने पति गोल्डी बहल के साथ खूबसूरत अंदाज में नजर आ रही हैं।
वहीं दूसरी तस्वीर की बात करें तो पूरा बच्चन परिवार है। जिसमें ऐश्वर्या राय, श्वेता बच्चन, जया बच्चन के अलावा आराध्या भी मौजूद है।
सोनाली के लुक की बात करें तो उन्होंने खूबसूरत रेड कलर की साड़ी पहनी। जिसके साथ उन्होंने लाइट मेकअप, रेड लिपस्टिक और माथे में छोटी सी बिंदी लगाई।
वहीं ऐश्वर्या राय के लुक की बात करे तो उन्होंने येलो कलर की खूबसूरत सूट पहना हुआ था। इसके साथ उन्होंने लाइट मेकअप, न्यूड लिपस्टिक, माथे में सिंदूर, बिंदी , मंगलसूत्र और हाथों में चूड़ी पहनकर अपने लुक को पूरा किया।
जया बच्चन के लुक की बात करें तो उन्होंने स्काई ब्लू कलर की खूबसूरत साड़ी पहनी हुई थी। जिसके साथ उन्होंने गोल्डन नेकलेस पहना।
आपको बता दें कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन लिवर इंफेक्शन के कारण 3 दिनों से हॉस्पिटल में एडमिट हैं।
करवा चौथ के मौके पर अमिताभ बच्चन ने जया बच्चन के साथ अपनी एक पुरानी फोटो शेयर कर उन्हें बधाई दी थी। इसके साथ ही उन्होंने जया के लिए लंबी उम्र की कामना की थी। तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘द बेटर हाफ, ये जाहिर है कि दूसरा हाफ कोई खास जरूर नहीं है। इसलिए दिख नहीं आ रहा है।’
दरअसल बिग बी ने खुद की आधी तस्वीर क्रॉप करके इसे बढ़े ही मजाकिया तरीके से शेयर किया था।