Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

Election Results 2019: नतीजों से पहले बॉलीवुड एक्टर ने की भविष्यवाणी, महाराष्ट्र में होगी बीजेपी की जीत और हरियाणा में होगी हार

by Yogita Chauhan
296 views

महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव  (Maharashtra And haryana Election Results 2019) के परिणाम आने से पहले बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने बीजेपी को लेकर एक ट्वीट किया है, जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि महाराष्ट्र में अच्छे कामों की वजह से बीजेपी की जीत होगी तो वहीं खराब कामों की वजह से हरियाणा में हार होगी. कमाल आर खान का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है. उनके इस ट्वीट पर लोगों ने भी रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं.

कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने लिखा: “महाराष्ट्र में बीजेपी अच्छे कामों और ईमानदार सीएम देवेंद्र फडणवीस की वजह से चुनाव जीत चुकी है. और हरियाणा में बीते 5 सालों में सीएम मनोहर लाल खट्टर के खराब कामों की वजह से बीजेपी चुनाव हार चुकी है. इसका मतलब यह निकलता है कि जनता सिर्फ ईमानदार और अच्छा नेता चाहती है.” कमाल आर खान ने इस तरह बीजेपी को लेकर बेबाकी से अपनी राय रखी है.

महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम अब से कुछ ही देर में आ जाएंगे. चुनाव के नतीजों के साथ ही यह भी साफ हो जाएगा कि राज्य में किसकी सरकार बनेगी. महाराष्ट्र के रुझानों में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन ने 160 से ज्‍यादा सीटों पर अपनी बढ़त बना ली है, जबकि कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन 93 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस में जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है. साथ ही जेजेपी भी किंगमेकर की भूमिका में आती दिख रही है. रुझानों में बीजेपी 41 सीटों पर तो कांग्रेस 31 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं जेजेपी भी 10 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment