दुनिया की बेहद प्रचलित कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) भारतीय मार्केट में न्यू जनरेशन कार बीएमडब्ल्यू x6 एसयूवी (SUV) को लॉन्च कर दिया है। बीएमडब्ल्यू द्वारा इस कार को पूरी तरह से एसयूवी के रूप में निर्मित किया गया है। गाड़ी को लांच करते ही लोगों ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। ‘लग्जरी कूपे एसयूवी’ का ट्रेंड शुरू करने वाली x6 ऐसी पहली गाड़ी थी।
बीएमडब्ल्यू x6 कि भारतीय बाजार में लॉन्चिंग की डेट 2020 के शुरुआती समय में ही निश्चित हो चुकी थी। इसके बाद कोरोना वायरस के कारण फैले हुए संक्रमण को देखते हुए इसको लॉन्च करने के लिए समय अवधि को परिस्थितियों के अनुसार रखने का फैसला किया गया। आज हम इस लेख में बीएमडब्ल्यू x6 से संबंधित चीजों के बारे में बताएंगे जैसे इसके फीचर्स, कीमत इत्यादि।
बीएमडब्ल्यू x6 ‘डिजाइन’
बीएमडब्ल्यू की इस कार में सिगनेचर डिजाइन बड़ी किडनी ग्रिल के साथ एलिमिनेटिंग फंक्शन उपलब्ध कराया गया है। यह स्टाइल बीएमडब्ल्यू की पहले किसी भी कार में नहीं देखा गया है। कार में ट्विन एलइडी हैडलाइट नई डिजाइन के दिए गए हैं। इसके फैलाव को भी बढ़ाया है। इस कार में लेजर लाइट ऑप्शन भी दिया है और इसकी रेंज 500 मीटर (लगभग) है। इन सब चीजों के अलावा और भी कई आकर्षक डिजाइन दी गई हैं, जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है।
बीएमडब्ल्यू x6 का इंजन
बीएमडब्ल्यू की नई कार को दो वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है- पहला वैरीअंट xLine और द्वितीय M Sport है। इस कार का 3.0 लीटर, 6 सिलेंडर टर्बो पैट्रोल इंजन है। और यह इंजन 340 पीएस का पावर व 450 एनएम का हाई (पीक) टॉर्क जनरेट करता है। इस कार के इंजन के साथ आठ स्पीड स्टेप्ट्रॉनिक गियर बॉक्स दिया गया हैं। कार में बीएमडब्ल्यू कार X ड्राइव फोर व्हील ड्राइव सिस्टम उपलब्ध कराया गया है। इसकी सहायता से इंजन कार के सभी व्हील्स को पर्सनल पावर पहुंचाता है। इस कार की सबसे खास बात यह है, कि यह सिर्फ 5.5 सेकंड में शून्य से सौ किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है।
डायमेंशन
बीएमडब्ल्यू अपने पुराने मॉडल की तुलना में बीएमडब्ल्यू x6 को आकार में बढ़ाया गया है। इस कार की लंबाई में 26 एमएम और चौड़ाई में 15 एमएम आकार को बढ़ाया गया है। ऊंचाई को 6 एमएम तक कम किया गया है। 20 इंच के अलॉय व्हील भी उपलब्ध है।
अगर हम इस कार के फीचर्स की बात करें तो इस कार में निम्नलिखित स्टैंडर्ड क्वालिटी के फीचर्स दिए गए हैं जैसे दो 12.3 इंच का टच डिस्प्ले, फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ, मसाज फंक्शन के साथ मल्टीफंक्शन सीट्स, स्टाइलिश गियर लीवर, 3D साउंड सिस्टम के साथ 20 स्पीकर्स दिए गए हैं, इत्यादि इसके अलावा कई हाईटेक फीचर्स इस कार में देखने को मिलते हैं।
इन सबके अलावा यह कार आपको 9 कलर स्कीम के साथ देखने को मिलती है। कलर के नाम जैसे कार्बन ब्लैक, मैनहैटन मेटैलिक, मिनरल व्हाइट, ब्लैक नीलम इत्यादि है
एमजी की ग्लोस्टर होगी इसी साल होगी लॉन्च, साइज में लैंड क्रूजर से भी है बड़ी