Friday, January 10, 2025
hi Hindi

अपने बर्थ-डे पर रणवीर सिंह ने खुद को गिफ्ट की ये कार, दीपिका पादुकोण को कराई सैर

by Jyotiprakash
202 views

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह आज अपना 32 वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने अपने बर्थ-डे वाले दिन की शुरूआत खास रखी वो इसलिए क्योंकि उन्होंने अपना पूरा वक्त कथित गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण के साथ बिताया.

जन्मदिन के मौके पर रणवीर ने खुद को एक नई कार तौहफे के रूप में दी है. इस नई कार को लेकर पहले वे मुंबई के वर्ली इलाके स्थित दीपिका पादुकोण के घर पहुंचे. उन्हें कार की फ्रंट सीट पर बैठाकर दोनों कोलाबा पहुंचे, जहां ताज होटल में दोनों ने डिनर डेट एन्जॉय किया.

अपने रिलेशन पर चुप्पी साधने वाले कपल को साथ देखना फैंस के लिए किसी गिफ्ट से कम नहीं था. बता दें कि, रणवीर ने एस्टन मार्टिन की नई कार खरीदी है. सफेद रंग की इस खूबसूरत कार की कीमत लगभग 3.8 करोड़ बताई जा रही है.

ranveer 1रणवीर सिंह काफी बिंदास एक्टर हैं और खुल कर अपनी बात रखने के लिए जाने जाते हैं. रणवीर का ड्रेसिंग सेन्स भी कमाल का है. बहरहाल, रणवीर की यह कार वाक़ई में काफी आलिशान लग रही है. अगर आप गाड़ियों के दीवाने हैं तो इस कार पर आपका भी दिल आ ही गया होगा!

आपको बता दें कि देर रात रणवीर सिंह अपनी इसी नई कार में अपनी गर्लफ्रैंड दीपिका के साथ बांद्रा में स्पॉट हुए. नई कार के साथ रणवीर ने मीडिया के कैमरों के लिए भी पोज दिए. इस दौरान रणवीर व्हाइट टी-शर्ट पहने ड्राइविंग सीट पर दिखे.

ranveer 2अब उनके बॉलीवुड सफर की बात करें तो अपनी पहली फ़िल्म ‘बैंड बाजा बारात’ से लेकर पिछले साल आयी फ़िल्म ‘बेफ़िक़्रे’ तक रणवीर की यात्रा कमाल की रही है. फिलहाल रणवीर सिंह इन दिनों फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की फिल्म में बिजी हैं.

भंसाली की ‘पद्मावति’ में रणवीर सिंह के अलावा दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर अहम रोल निभाएंगे. इसके बाद रणवीर फिल्ममेकर जोया अख्तर की फिल्म ‘गली ब्वॉय’ की शूटिंग शुरू करेंगे. फिल्म में रणवीर की जोड़ी आलिया भट्ट के साथ जमेगी.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment