पूरे देश के साथ-साथ बॉलीवुड में भी दिवाली पार्टी का सिलसिला शुरू हो चुका है। मशहूर प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने अपने घर पर दिवाली पार्टी दी, जिसमें सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा समेत कई हस्तियां शामिल हुईं। बिपाशा बासु को भी पति करण सिंह ग्रोवर के साथ स्पॉट किया गया। ट्रेडिशनल लुक में दोनों परफेक्ट कपल लग रहे थे, लेकिन किसी वजह से उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
दिवाली पार्टी में बिपाशा ने ग्रे कलर का शरारा पहना, जबकि करण ब्लैक कलर के धोती-कुर्ते और ग्रे रंग के जैकेट में नज़र आए। बिपाशा ने खूब सारी फोटोज क्लिक कराईं और इन्हीं तस्वीरों को देखकर लोग कयास लगा रहे हैं कि वो प्रेग्नेंट हैं।
कुछ लोगों का कहना है कि बिपाशा की ड्रेस और कैमरा एंगल की वजह से ऐसा लग रहा है, जबकि कई सारे यूजर्स कह रहे हैं कि वो हाथ से अपना बेबी बंप छिपा रही हैं।
बता दें कि इससे पहले भी बिपाशा की प्रेग्नेंसी को लेकर खूब कयास लगाए गए थे, जिसके बाद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर जवाब दिया था। बिपाशा और करण ने साल 2016 में शादी की थी।