Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

भारत की पहली फाइटर पायलट गुंजन सक्सेना की बायोपिक में दिखेंगी जाह्नवी कपूर, कुछ ऐसा होगा लुक

by Yogita Chauhan
665 views

जाह्नवी कपूर फिल्म ‘धड़क’ के जरिए बॉलीवुड में जबरदस्त एंट्री मार चुकी हैं। फिल्म में उनकी मासूमियत ने लोगों का दिल जीत लिया और फिल्म रिलीज के बाद जाह्नवी की फैंन फॉलोइंग में काफी इजाफा हो गया है।

फिल्म में उनके अभिनय की भी काफी प्रशंसा हुई थी। इतना ही नहीं फिल्म ‘धड़क’ में उनके अभिनय को देख कर करण जौहर, जाह्नवी से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने अपनी दो फिल्मों के लिए जाह्नवी को चुन लिया। अपनी पिछली रिपोर्ट में हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि, मल्टी-स्टारर फिल्म तख्त के बाद जाह्नवी, करन जौहर के बैनर तले बन रही फिल्म में काम कर रही है जो कि फाइटर पायलट गुंजन सक्सेना की बायोपिक होगी।

इस फिल्म में जाह्नवी फाइटर पायलट गुंजन सक्सेना का किरदार निभाती नजर आएंगी। आपको बताते चलें कि, गुंजन को भारत की पहली लड़ाकू महिला होने का गौरव प्राप्त है। उन्होंने 1999 की कारगिल लड़ाई में अपनी जान की परवाह न करते हुए अपने कई साथियों की जान बचाई थी। गुंजन को उनकी बहादुरी के लिए सुर्यवीर पुरूस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।

हाल ही में इस फिल्म में जाह्नवी का फर्स्ट लुक रिवील कर दिया गया है, जिसमें जाह्नवी पायलेट की ड्रेस में नजर आ रही हैं। उनके देख कर लग रहा है कि, वो फिल्म में गुंजन सक्सेना के किरदार को बड़े पर्दे पर जीने के लिए एक दम तैयार है। बांद्रा में जिम के बाहर कुछ इस अंदाज में दिखे फिटनेस फ्रीक ईशान खट्टर, जाह्नवी कपूर भी साथ में आई नजर ताजा मिल रही जानकारी के मुताबिक इस फिल्म के किरदार में जान डालने के लिए जाह्नवी कुछ दिनों तक बेसिक फ्लाईंग लेसन लेने वाली हैं।

इसी के साथ वो ये भी समझेगी कि, भारतीय एयरफोर्स में किस तरह से काम किया जाता है। इतना ही नहीं, कुछ समय पहले ही जाह्नवी ने गुंजन के साथ भी कुछ समय बिताया था ताकि वो उनकी कहानी को अच्छे से समझ सकें। ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि जाह्नवी फिल्म में जान डालने के लिए काफी मेहनत कर रही हैं। वही अगर बात की जाए फिल्म की रिलीज डेट की तो यह फिल्म अगले साल बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment