Friday, March 21, 2025
hi Hindi

बिग बॉस कपल प्रिंस-युविका का मेहंदी फंक्शन, देखें Photos..

by Pratibha Tripathi
735 views

बिग बॉस 10 के कपल प्रिंस नरुला और युविका चौधरी 12 अक्टूबर को शादी करने वाले हैं. दोनों की मेहंदी सेरेमनी हुई. फंक्शन की फोटो सोशल मीडिया पर इस टाइम छाई हुई हैं. शादी से पहले की सभी रस्में शुरू हो गई हैं.

3 1

युविका मेहंदी के फंक्शन में काफी खूबसूरत दिख रही थीं. उन्होंने ग्रीन कलर का लहंगा-चोली पहना था. वहीं प्रिंस ने कुर्ता-पायजामा. दोनों की जोड़ी परफेक्ट लग रही थी.

4

लहंगे के साथ युविका ने व्हाइट कलर के फूलों से बनी ज्वैलरी पहनी थी. माथे पर पहना फ्लॉवर टियारा उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था.

6

दोनों ने ढोल पर खूब डांस किया. पूजा की रस्में निभाईं. मेहंदी फंक्शन में कई टीवी सेलेब्स भी पहुंचे.

2

मेहंदी फंक्शन में युविका रेड कलर के ट्रैडिशनल आउटफिट में भी नजर आईं. फोटो में दोनों की जोड़ी काफी खूबसूरत लग रही है.

5

 

कुछ दिनों पहले दोनों ने मुंबई के एक रिसॉर्ट में प्री-वेडिंग फोटोशूट कराया था. तस्वीरों में प्रिंस, युविका की रोमांटिक बॉन्डिंग देखने को मिली. कपल की लव स्टोरी बिग बॉस-9 में शुरू हुई थी.

7

युविका ने मेहंदी फंक्शन से पहले हवन करते हुए ये तस्वीर इंस्टा स्टोरी पर शेयर की थी.

8

प्रिंस-युविका लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. प्रिंस नरूला को रियलिटी शोज का किंग कहा जाता है. उन्होंने 2015 में रोडीज के 12वें सीजन को जीतने के बाद रोडीज X2 का ‘Ultimate Roadie’ टाइटल जीता. इसके बाद एमटीवी के शो Splitsvilla-8 और बिग बॉस सीजन 9 का खिताब भी हासिल किया.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment