Wednesday, March 19, 2025
hi Hindi

Bigg Boss 12: अनूप से पहले इस सिंगर से था जसलीन का रिलेशन, हुआ ख़ुलासा

by Yogita Chauhan
257 views

बिग बॉस 12 में एंट्री लेते ही अनूप जलोटा ने सबके सामने चौंकाने वाला ख़ुलासा किया था कि वो और जसलीन मथारू सिर्फ गुरु शिष्य नहीं बल्कि उनके बीच रिलेशनशिप है। लेकिन अब एक नई बात सामने आई है कि जसलीन के पहले भी किसी से रिश्ता रहा ।

ये बात बिग बॉस के डर्टी गेम टॉस्क में सामने आई। कप्तान के लिए शिवाशीष और दीपक ठाकुर के बीच गेम खेला गया जिसमें सबके डर्टी सीक्रेट्स के जरिये जानना था कि वो किसका नाम है।

जब टीवी की स्क्रीन पर सभी के सामने एक सीक्रेट लिखा गया कि मेरा एक फेमस सेलीब्रिटी के साथ गहरा रिश्‍ता रह चुका है और मेरे अभी के पार्टनर इस बारे में नहीं जानते तो अनूप जलोटा तुरंत बोल पड़े कि उन्हें पता है कि जसलीन का सुखविंदर सिंह के साथ रिश्ता रहा है और अगर जसलीन कह रहीं हैं कि उनके पार्टनर को ये बात नहीं पता तो निश्चित रूप से ये जसलीन सीक्रेट नहीं हो सकता।

js sukkh 2

इसके बाद सभी एक दूसरे को देखने लगते हैं और अनूप, जसलीन से कहते हैं कि उन्हें तो इस बारे में पहले से ही पता था। इस बात पर जसलीन अनूप को टोकतीं हैं और कहती हैं कि उनके दिल में सुखविंदर के लिए अब कोई फीलिंग्स नहीं है लेकिन वो अब इस पर बात न करें। बातचीत के दौरान अनूप ने दो बार सुखी जी नाम लिया जबकि जसलीन उन्हें टोकती रहीं। इस तरह की ख़बरें आई हैं कि जसलीन एक साल तक सुखविंदर से डेट करती रहीं और उस बारे में अनूप को पता नहीं था।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment