15 जुलाई को इसी महीने एक बड़ी हैकिंग को अंजाम दिया गया। दुनिया की बड़ी हस्तियों टि्वटर अकाउंट को हैक कर लिया गया। एक बड़ा बिटकॉइन स्थान था जिसकी वजह से सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हो गए। उचित समय बाद अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव और ऐसे समय में इतना बड़ा साइबर हमला कोई छोटी बात नहीं है। अमेरिका के लिए इस प्रकार का हमला ज्यादा बड़ा और खतरनाक है क्योंकि अमेरिका में 20% लोग ट्विटर का इस्तेमाल कम्युनिकेशन के लिए प्रयोग करते हैं। इसके साथ ही वोटर्स के लिए भी ट्विटर का इस्तेमाल होता है।
ब्लॉकचेन कंपनी जो बिटकॉइन पर नजर लगती है उनके अनुसार बिटकॉइन का जो पता डाला गया उस पर 300 ट्रांजैक्शन हुए। 3 घंटे में 88 लाखों रुपए हैकर ने कमा लिए थे। ऐसा माना जा रहा है, कि यह टि्वटर के एक कर्मचारी ने किया है। यदि न्यूयॉर्क टाइम्स की मानो तो यह टूल ऑनलाइन कम्युनिटी से हैकर्स को मिला है। हैकर्स ने टूल के माध्यम से ईमेल को रिसेट किया और पासवर्ड भी बदल लिए। इसके बाद ट्विटर हैंडल उनके नियंत्रण में आ गए थे।
यह घटना काफी बड़ी घटना मानी जा रही है लेकिन हर वर्ष ऐसी कई घटनाएं होती है। ऐसा एक रिपोर्ट के माध्यम से सामने आया है, कि हर वर्ष 16 फीसदी सोशल अटैक या हैकिंग की घटना बढ़ रही है। हर साल दुनिया को पंद्रह सौ अरब डॉलर का नुकसान साइबर क्राइम की वजह से हो रहा है। इसी की वजह से साइबर सिक्योरिटी का बाजार भी लगातार बढ़ता जा रहा है क्योंकि इसी की वजह से ही इस प्रकार के अटैक को रोका जा सकता है।
क्या था पूरा मामला
15 जुलाई को दुनिया की बड़ी बड़ी हस्ती का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया। उनके ट्विटर अकाउंट के जरिए बिटकॉइन के जरिए पैसे मांगे गए और ऐसा कहा गया कि इस पैसे के बदले दुगना वापस दिया जाएगा यह 4 युवा हैकर्स ने किया। हैक किए गए अकाउंट में एलन मस्क, बिल गेट्स और अमेरिकी राष्ट्रपति उम्मीदवार जो बाइडेन। साथ ही बराक ओबामा जैसे व्यक्तियों के ट्विटर अकाउंट हैक किए गए। वारेन बफेट और जैफ बेज़ोस के अकाउंट भी हैक किए गए।
बिटकॉइन में पैसा
हैकर्स ने बिटकॉइन के जरिए पैसा मांगा उसका कारण यह है, कि बिटकॉइन एक प्रकार की डिजिटल करेंसी है। इसे रुपए की तरह नहीं छापा जाता है और यह इंटरनेट के जरिए इस्तेमाल होती है, यानी यह पूरी तरह से डिजिटल है। इसके ट्रांजैक्शन का कोई भी सबूत नहीं होता यानी कोई गुमनाम व्यक्ति किसी को भी यह दे सकता है। इसके जरिए अपराधी को पकड़ना बहुत ही मुश्किल हो जाता है।
क्या करें हैकिंग से बचने के लिए
यदि आप हैकिंग से बचना चाहते हैं, तो आपको कुछ नियमों का पालन करना होगा
- बैंक से किसी भी प्रकार के लेनदेन के लिए आपको जाना है, तो सर्च इंजन से ना जाकर सीधे यूआरएल सर्च करें।
- मोबाइल ऐप्स कई प्रकार की परमिशन मांगते हैं। एप डाउनलोड करने के बाद सारी परमिशन बंद कर दें।
- आप अपने सिस्टम सॉफ्टवेयर को तभी अपडेट करें जब आपको यह बेहद जरूरी लगे।
- आप अपने ईमेल या पासवर्ड चेंज करने के लिए टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करना चाहिए।