Friday, January 10, 2025
hi Hindi

‘सांड की आंख’ एक अलग तरह की कमर्शियल फिल्म: भूमि पेडनेकर

by Yogita Chauhan
249 views

अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने कहा है कि उनकी अगली फिल्म ‘सांड की आंख’ समझदारी से लबरेज एक व्यावसायिक फिल्म है। भूमि ने कहा, “यह एक व्यावसायिक फिल्म है जिसमें काफी सारी समझ है। मुझे लगता है कि जब कभी किसी फिल्म को दुनियाभर के फिल्म महोत्सवों में मान्यता दी जाती है और फिर दिवाली के मौके पर रिलीज होती है, तो यह एक उचित संतुलन बनाए रखता है और आपको ढेर सारा आत्मविश्वास देता है।”

स्टार के साथ चल रहे जियो मामी फिल्म फेस्टिवल के समापन के लिए इस फिल्म को चुना गया है और आगामी दिवाली सप्ताहांत में यह फिल्म रिलीज हो रही है। भूमि ने अपनी सह-कलाकार तापसी पन्नू संग फिल्म के एक प्रोमोश्नल इवेंट में मीडिया से बात की।

तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित यह फिल्म भारत की सबसे वयस्क शार्पशूटर प्रकाशी तोमर और चंद्रो तोमर की जिंदगी पर आधारित है, जिसे फिल्म में तापसी और भूमि ने निभाया है। फिल्म में इन दोनों अभिनेत्रियों के अलावा प्रकाश झा और विनीत कुमार सिंह भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 25 अक्टूबर को रिलीज होगी।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment