Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

Video : भोजपुरी नागिन डांस हुआ वायरल, पूनम दुबे ने यूं गिराई बिजलियां

by Pratibha Tripathi
540 views

15 अगस्त देश भर में नाग पंचमी का त्योहार मनाया जा रहा है. नाग पंचमी के दिन नागों की पूजा की जाती है. नाग ऐसा जीव है जिस पर सिनेमा से लेकर टेलीविजन तक कई रहस्यमय सामग्री बनी है. फिर बात जब इच्छाधारी नागों की बात आए तो ग्लैमर का छौंक भी इसमें लग जाता है. इसकी मिसाल ‘नागिन’ रीना रॉय और ‘नगीना’ की श्रीदेवी से लेकर टीवी की हसीन नागिन मौनी रॉय तक के नाम जेहन में आते हैं. फिर नागिन डांस के तो कहने ही क्या. जहां भी जिक्र नागिन डांस का हो तो इसे सीधे मस्ती के साथ जोड़कर देखा जाता है. भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के सिंगर प्रिंस पिंटू का ‘नागिन डांस’ गाना इसी की मिसाल है, जो जमकर वायरल हो रहा है

भोजपुरी एल्बम ‘नागिन डांस’ का ‘नागिन डांस’ सॉन्ग जून में यूट्यूब पर रिलीज हुआ था, और इसे खूब देखा जा रहा है. ‘नागिन डांस’ को प्रिंस पिंटू ने गाया है और इसके लिरिक्स रंजीत सिंह ने लिखे हैं. इस गाने के म्यूजिक डायरेक्टर अंकित सिंह हैं. इस गाने का वीडियो बहुत ही मस्त है, और इसमें डांस भी कमाल का किया गया है.

इच्छाधारी नागों पर बनी भोजपुरी फिल्म ‘चना जोर गरम’ का सॉन्ग ‘बंधनी नेहिया के डोर से’ भी जमकर वायरल हो रहा है, और इस गाने में फिल्म की ली. एक्ट्रेस पूनम दुबे कमाल का नागिन डांस कर रही हैं. सपेरे की बीन के म्यूजिक पर उनका डांस कमाल का है, और इस वीडियो को बार-बार देखना चाहेंगे.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment