ह़ॉरर फिल्म के चाहने वाले अक्सर बॉलीवुड से खासे नजर आते दिखाई देते हैं और हो भी क्यों न बॉलीवुड ने हॉरर पसंद करने वाले दर्शकों को आज तक ऐसी कोई भी फिल्म नहीं दी, जिसे देखकर वह डर का आभास भी कर पाएं। लेकिन लगता है अब यह शिकायत दूर हो जाएगी। हाल ही में भूत द हॉंटेड शिप फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसे देखकर दर्शकों ने काफी अच्छी प्रतिक्रिया दी है। विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर स्टारर यह फिल्म सिनेमाघऱ में 21 फरवरी को देखी जा सकेगी।
हंटेड शिप से शुरू होती है कहानी
फिल्म के ट्रेलर को देखकर कुछ दर्शक बेहद खुश नजर आ रहे हैं तो कुछ इस फिल्म के ट्रेलर को ट्रौल कर रहे हैं। फिल्म के अंदर आपको एक समुंद्री जहाज से जुड़ी डरावनी कहानी के बारे में जानने को मिलेगा। यह कहानी तब शुरू होती है जब एक शिप मुंबई के जूहू बीच पर पहुंच जाती है और इस शिप पर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं होता।
इसके बाद इस शिप की जांच के लिए विक्की कौशल को भेजा जाता है। विक्की कौशल इस फिल्म में पृथ्वी नाम का किरदार निभाते दिखाई देंगे। जिसे इस जहाज की जांच के लिए भेजा गया है। जांच से पहले ही इस शिप को लेकर बहुत सी बातें सामने आनी शुरू हो जाती हैं जिसमें इसे हॉन्ंटेड बताया जा रहा है। फिल्म का ट्रेलर डरावना तो लग ही रहा है, इसके अलावा फिल्म की कहानी थोड़ी थ्रिलर मालूम होती है।
धर्मा प्रोडक्श तले बनी है फिल्म
यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शन बैनर तले बनी है। फिल्म के डायरेक्टर भानू प्रताप सिंह हैं और फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर और शशांक खेतान हैं। आपको बता दे की शशांक खेतान इस फिल्म के जरिए बतौर निर्माता बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। वंही धर्मा प्रोड्कशन जो रोमेंटिक फिल्म बनाने के लिए मशहूर है वह भी हॉरर फिल्म के साथ आ रही है, अब देखना यह होगा की क्या करण जौहर की इस फिल्म को लोग उतना पसंद करेंगे जितना उनकी रोमेंटिक फि्ल्मों को किया जात है।
टाइटल ऐसे हुआ फाइनल
फिल्म के टाइटल को लेकर भी करण जौहर ने काफी मशक्कत की है। करण जौहर इस फिल्म के टाइटल के लिए राम गोपाल वर्मा से मिले थे और उन्होंने ही इस फिल्म का नाम चुना है। आपको बतां दे कि भूत नाम से 2000 में राम गोपाल वर्मा ने ही दो हॉरर फिल्म भी बनाई थी। खैर यह फिलम थिएटर पर 21 फरवरी 2020 को देखी जा सकेगी।