भोजपुरी सिनेमा की हिट जोड़ी काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव के सुपरहिट सॉन्ग ‘धुकुर धुकुर में इस एक्ट्रेस ने ऐसा डांस किया है कि वीडियो ने सोशल मीडिया पर गदर काट दिया है.
खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के इस सुपरहिट गाने पर टेलीविजन की फेमस बहू और टीवी एक्ट्रेस डांस रिहर्सल करती नजर आ रही हैं. रश्मि देसाई कोरियोग्राफर्स के साथ डांस स्टेप्स को सीख रही हैं और उन्हें मैच करने की कोशिश कर रही हैं.
रश्मि देसाई इस धमाकेदार गाने पर खुलकर डांस कर रही हैं. हालांकि कई स्टेप्स वे भूल जाती हैं और कोरियोग्राफर्स उनको स्टेप्स करके दिखाती हैं. वैसे भी रश्मि देसाई भारतीय टेलीविजन का लोकप्रिय चेहरा हैं और वे कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं.
खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का ‘धुकुर धुकुर’ सॉन्ग ‘दुलहिन गंगा पार के’ फिल्म का है. इस सॉन्ग को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने गाया है. इस गाने के बोल आजाद सिंह ने लिखे जबकि म्यूजिक मधुकर आनंद का है.