आप सभी को सलमान खान की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ तो जरूर याद होगी। फिल्म में सलमान खान की हिरोइन रहीं भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु बॉलीवुड में अपना विचित्र सफर एक ऐसे मर्द के रूप में शुरू करने जा रहे हैं, जिसे किसी तरह का शारीरिक दर्द नहीं होता। अपनी पहली फिल्म ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ के ट्रेलर में उनके माथे और नाक से खून निकल रहा है और वह सड़क पर चलते हुए दुर्लभ जन्मजात बीमारी जो दर्द को रोकती है, उसके बारे में बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। फिल्म की कहानी बिल्कुल अलग कांसेप्ट पर बनी हुई है।
इस फिल्म का ‘सुपरहीरो’ एक रेयर किस्म की बीमारी डिसीज कंजेनिटल इंसेंसटिविटी टू पेन से जूझ रहा है। इस बीमारी के बाद इंसान को किसी भी तरह का दर्द महसूस नहीं होता है। किसी भी तरह के शारीरिक दर्द को महसूस नहीं करने का विचार असंवेदनशील समय के लिए एक सभ्य रूपक के रूप में कार्य कर सकता है, जिसमें हम रह रहे हैं। लेकिन मुझे यकीन नहीं है कि वसन बाला चाहते हैं कि हम उनकी फिल्म का आकलन कुछ भी करें। यह एक ऐसी फिल्म है, जिसमें एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताया गया है जिसे किसी तरह का दर्द महसूस नहीं होता।
बाला ने ‘द लंचबॉक्स’ और ‘रमन राघव’ जैसी गंभीर फिल्मों में बतौर सहायक के रूप में कार्य किया है। फिल्म में अभिमन्यु की के साथ राधिका मदान हैं। ये दोनों बचपन के दोस्त होते हैं। राधिका उसे बिना दर्द महसूस किए बड़ा होते हुए देखती है। इस फिल्म में सहनशीलता से परे एक विचार की लकीर दिखाई देती है। बता दें फिल्म का ट्रेलर टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जाएगा। जहां इसका प्रीमियर मिडनाइट मैडनेस सेक्शन में होना है। यह पहली बॉलीवुड फिल्म है जिसका प्रीमियर इस सेक्शन में होने जा रहा है।
देखें ट्रेलर-