ऑफ़िस एक ऐसी जगह है जहाँ पर आपका बिहेवियर आपकी पर्सनालिटी को पॉज़िटिव और नेगेटिव फैसिलिटेशन दिलवाता है। इसका मतलब है कि आपको अपना बिहेवियर काफ़ी सावधानी से शो करना होता है।
आप तो अपना बिहेवियर फॉर्मल रखते हैं लेकिन क्या आप के सहयोगी यानि कुलीग भी आपके साथ ठीक वैसा ही बर्ताव रख रहे हैं जैसे आप उनके साथ रख रहे हैं? अगर आपको नहीं पता है कि आपके कुलीग का व्यवहार आपके साथ नार्मल है या अबनॉर्मल तो आपको इन पॉइंट्स पर ग़ौर करना चाहिए!
1. आपसे करे सीक्रेट शेयर
चाहे पुरुष हो या महिला सबके अपने कुछ ऐसे सीक्रेट होते हैं जिन्हें कि वह अपने तक ही रखना चाहता है। कभी कभी आपका बहुत अच्छा दोस्त आपसे उन सीक्रेट्स को रिवील कर सकता है और ये कोई बहुत बड़ी बात नहीं है बल्कि नार्मल है लेकिन अगर ऑफ़िस में कोई आपसे अपने सीक्रेट्स को शेयर करता है तो आपको थोड़ा सा सतर्क हो जाना चाहिए।
बेहतर है कि आप ये जानने की कोशिश करें कि वो ऐसा क्यों कर रहा है! हम एक बात और कहना चाहेंगे कि अगर वो कुलीग आपका कोई जिगरी दोस्त या क़रीबी है तब आपको परेशान होने की ज़रूरत नहीं है लेकिन अगर वह सिर्फ़ आपका फॉर्मल सा सहकर्मी है तो फिर आपको सावधान रहना होगा।
2. दूसरों की बुराई आपसे
अगर ऑफ़िस में कोई इंसान आप से दूसरों की बुराई आकर करता है तो आपको फ़ौरन ये समझ लेना चाहिए कि ये व्यवहार बिलकुल नॉर्मल नहीं है मतलब आपके लिए सही नहीं है। बेहतर है कि आप उससे थोड़ा दूर रहने की कोशिश करें। भूलकर भी उससे किसी की बुराई बिलकुल भी ना करें। कभी कभी ऐसा होता है कि जब अगला बंदा आपसे किसी की बुराई कर रहा होता है तो आप भी भावनाओं में बहकर कुछ न कुछ कह ही देते हैं। इस चीज़ को बिलकुल भी नज़रअंदाज़ करें। ऑफ़िस में इस तरह का बिहेवियर बिलकुल भी सही नहीं है।
3. ओवर अटैचमेंट या केयर
ये बात ख़ासकर अपोज़िट सेक्स पर लागू होती है! अगर आप महिला हैं और आपको कोई पुरुष केयर दे रहा है वो भी एक्सेसिव मात्रा में तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए। ठीक यही बात पुरुषों पर भी लागू होती है।
इसके अलावा अगर आपको लगता है कि ये अटैचमेंट और केयर आपको एक अच्छा जीवन साथी दिला सकती है तब तो बात ठीक है लेकिन अगर आप ऑलरेडी किसी सिचुएशन में हैं या अगला इंसान आपको थोड़ा अजीब लगता है तो बेहतर है कि इस बिहेवियर को एब्नार्मल कंसीडर करें और उससे दूर रहने की कोशिश करें। अगर वह बार बार आपके पीछे आ रहा है या आ रही है तो खुलकर इस बारे में बात करना ज़्यादा सही रहेगा।
4. आपको दिखाए नीचा या ले जाए क्रेडिट
अगर आप ऑफ़िस में कोई काम करते हैं और अगला बंदा आकर उस काम का क्रेडिट ख़ुद के नाम कर लेता है तो ऐसे में आपको समझ लेना चाहिए कि ये बिहेवियर आपके लिए एब्नार्मल है। बेहतर है कि आप उस चीज़ को बर्दाश्त न करें और बात को प्रॉपर ढंग से सुलझाने की कोशिश करें। इसके अलावा अगर कोई बंदा आपको बात बात पर नीचा दिखाने की कोशिश करता है फिर चाहे वह बॉस की नज़रों में हो या अन्य सहकर्मियों की आपको फ़ौरन सतर्क हो जाना चाहिए और ऐसे इंसान से दूरी बना लेनी चाहिए।