Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

अगर नहीं कर पा रहे हैं दिल की बात! तो ऐसे करें प्यार का इजहार!

by sonali
462 views

युं सुना है कि प्यार अंधा होता है प्यार की कोई जुबां नहीं होती न ही कोई आँख होती, बस प्यार हो ही जाता है. उसे ये नही दिखता की वो जिससे प्यार कर रहा है वो कैसा है सुंदर है या बदसूरत. यह तो खामोश सी हवाओं में बहता रहता है, प्यार कब और किसी हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. कई बार कोई आंखों को अच्छा लगता है और फिर धीरे-धीरे वह मन में बस जाता है. फिर शुरू होती है खुद से लड़ाई कि प्यार का इजहार कैसे किया जाए. वैसे तो प्यार का इजहार करने के बहुत से तरीके हैं लेकिन कई बार हम कन्फ्यूज हो जाते हैं कि हमारा पार्टनर हमारे प्यार को समझ पाएगा या नहीं, कई बार हम अपने पार्टनर से डायरेक्‍अ प्यार का इजहार करने से डरते हैं और कई बार अपनी बात बताने से हिचकिचाते हैं, अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही होता है तो आज हम आपको बतायेगें कि कैसे करें अपने पार्टनर से प्यार का इजहार.

  • स्पेशल फील कराएं
    जब भी आप अपनी बात कहना चाहते हो लेकिन आपको कुछ सूझ ना रहा हो तो उसका बेहतर तरीका है पार्टनर को स्पेशल फील करवाएं. पार्टनर के लिए अपने सारे प्रोग्राम्स कैंसल कर दें और अपने पार्टनर को इस बात का अहसास दिलाएं.
  • गाना गाकर कर इजहार
    उनका पसंदीदा गाना गाकर भी आप अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं. इससे लड़की को भी लगेगा कि आपने उसे पाने के कितनी मेहनत की है और इसके साथ ही वह आप पर फ्लैट हो जाएगी. जैसे ‘कह दूं तुम्हें या चुप रहूं, दिल में मेरे आज क्या है’.
  • भेजें पैगाम 
    वैसे तो आजकल खत लिखने का जमाना नहीं रहा, लेकिन कई बार अपने प्यार का इजहार करने के लिए ये रास्ता बेहद सुगम और आसान लगता है. इसमें आप आसानी से अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं और सामने वाले तक बिना बोले अपनी बात पहुंचा सकते हैं.
  • लव नेम से बुलाएं
    आप अपने पार्टनर को अपने मन की कोई बात बताना चाहते हैं लेकिन बता नहीं पाते तो ऐसे में आपको अपने पार्टनर को उसके लव नेम से बुलाना चाहि‌ए. यानी वो नाम जिसे आप अपने पार्टनर के लिए अकसर अकेले में यूज करते हैं. इससे आपका पार्टनर समझ जाएगा कि आपके दिल में क्या चल रहा है.
  • तारीफे करें 
    किसी की तारीफ हमेशा खुशामद के लिए ही नहीं की जाती. कॉम्प्लीमेंट एक ऐसी चीज है, जो बिना एक पैसा खर्च कराए, किसी को आपका बना सकती है. पार्टनर को यह उम्मीद होती है कि उनका सॉलमेट उसके अच्छे काम, अच्छी ड्रेसिंग या अच्छे लुक्स की तारीफ करे. क्या आपको झूठ बोलना नहीं आता कोशिश करके तो देखिए फर्क तुरंत नजर आएगा.
  • केयर करें –
    आप दोनों वर्किंग हैं और वीकेंड को ही आपके पास एक-दूसरे के लिए समय होता है. तो कोई बात नहीं, आप अपने रिलेशन को क्वॉलिटी टाइम देकर स्ट्रॉन्ग बनाया जा सकता है. लेकिन एक सॉल्यूशन है कि आप रोज एक-दूसरे से अपनी फीलिंग्स शेयर करें. काम में बिजी रहने के बावजूद एक-दूसरे की केयर करें. अचानक ही आप लंच टाइम या फिर मीटिंग ओवर होने के बाद पार्टनर को फोन करें और हालचाल पूछें. भले ही आपकी लंबी बात न हो, लेकिन आपका एक फोन यह बताने के लिए काफी है कि आपकी जिंदगी में उनकी कितनी अहमियत है.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment