Thursday, April 10, 2025
hi Hindi

मोबाइल के लिए बेस्ट प्रीपेड प्लान

by Divyansh Raghuwanshi
574 views

मोबाइल की टेलीकॉम कंपनियां ग्राहकों के लिए कम दाम वाले डेटा प्लान देने की भरपूर को कोशिश कर रही हैं। इनमें रिलायंस जियो, एयरटेल, आईडिया और सभी सरकारी कंपनियां अपने प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग था भी ऑफर देते हैं।₹250 से कम के प्लान लेना सभी ग्राहकों की पसंद होती है। ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए हम ऐसे ही प्लान के बारे में चर्चा करेंगे।

एयरटेल के डेटा प्लान

airtel 249 plan

Airtel’s Data Plan

एयरटेल के अनलिमिटेड डाटा पैक स्पीड और पेक की वैलिडिटी ग्राहकों को लुभाती है।

 एयरटेल प्लान 219 रुपये

एयरटेल का यह प्लान ग्राहकों को शो s.m.s. प्रतिदिन की सुविधा देता है। इस प्लान में ग्राहकों को 1GB हाई स्पीड डाटा पर डे मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन होने के साथ अनलिमिटेड कॉल की सुविधा भी उपलब्ध है।₹219 में एयरटेल का यह अच्छा और किफायती प्लान है।

एयरटेल प्लान 249 रुपए 

ग्राहकों की सुविधा के लिए एयरटेल  1.5 जीबी डाटा रोज के लिए इस प्लान को लाए हैं। इसकी वैलिडिटी भी 28 दिन होने के साथ अनलिमिटेड कॉल की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। कंपनी ने सो मुफ्त s.m.s. की सुविधा ग्राहकों को हर दिन दी है। 249 रुपए में एयरटेल का अच्छा प्लान है।

अनलिमिटेड प्लान वोडाफोन

vodafone main 1584193069821

Unlimited Plan Vodafone

219 रुपए का अनलिमिटेड प्लान

वोडाफोन कंपनी ने कॉलिंग के लिए बिना कोई एप यूपी लिमिट अनलिमिटेड कॉल को ऑफर करती है।₹219 में यह वोडाफोन का अनलिमिटेड प्लान है जो ग्राहकों को 1GB हाई स्पीड डेटा हर दिन उपलब्ध कराता है। 28 दिन की वैलिडिटी इस प्लान में उपलब्ध है। ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए सौ s.m.s. प्रतिदिन की सुविधा दी गई है।

₹249 का प्लान

वोडाफोन आइडिया के इस पैक की वैलिडिटी 28 दिन है। इसमें भी कॉलिंग मिनट्स की लिमिट नहीं है।₹249 का वोडाफोन का ऐप बैक 1.5 जीबी डेटा हर रोज उपलब्ध कराता है। सो s.m.s. की की मुफ्त सुविधा इस प्लान में उपलब्ध है।

जियो के बेस्ट अनलिमिटेड प्लान

Relaince Jio

Reliance Jio Unlimited Plan

जियो का ₹149 का प्लान

जिओ का 24 जीबी 4G डेटा है। इसमें कंपनी जियो से जियो में अनलिमिटेड कॉल की सुविधा देती है। दूसरी कंपनी के नेटवर्क पर 300 मिनट एफ यू पी का ऑफर उपलब्ध है। इसमें भी सो s.m.s. फ्री में है।

199 रुपए का रिलायंस जियो प्लान

जियो के इस प्लान में दूसरे नेटवर्क पर 1000 मिनट का ऑफर उपलब्ध है।  जियो से जियो वॉइस कॉल अनलिमिटेड फ्री है।₹199 का इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। इस प्लान में 1.5 जीबी डाटा उपलब्ध है। इसका मतलब 42 जीबी डाटा मिलता है। इसमें भी शो मुक्त s.m.s. का फायदा मिलता है।

₹249 का जियो प्लान

₹249 का जिओ का है प्लान 56 जीबी 4G डेटा ऑफर है। इस पैक की वैलिडिटी 28 दिन है। इस प्लान में हर दिन 2 जीबी डेटा मिलता है। इस प्लान में जियो से जियो अनलिमिटेड वॉइस कॉल जबकि दूसरे नेटवर्क पर 2000 मिनट मिलते हैं। इसमें भी100  एस एम एस फ्री मिलते हैं। जियो का प्लान है ग्राहकों को पसंद आता है। नेटवर्क मोबाइल के जियो का बेहतर प्रदर्शन है।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment