Sunday, March 16, 2025
hi Hindi
जानें बेस्ट PDF कनवर्टर (PDF Converter) ऐप्स के बारे में

जानें बेस्ट PDF कनवर्टर – PDF Converter ऐप्स के बारे में

by Nayla Hashmi
545 views

PDF  कनवर्टर (PDF Converter) ऐसी ऐप्स हैं जो किसी भी डॉक्यूमेंट को PDF में परिवर्तित करने में मदद करती हैं। हम किसी भी फ़ाइल को डॉक्यूमेंट फॉर्मेट में टाइप करते हैं। अक्सर हमें डॉक्युमेंट्स फ़ॉर्मेट को PDF में कन्वर्ट करने की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में हमें कुछ टूल्स की आवश्यकता होती है जो हमारा यह कार्य कर सकें। यहाँ पर PDF कनवर्टर (PDF Converter) ऐप्स हमें लाभ पहुँचाती हैं। आज के अपने इस लेख में हम बेस्ट PDF कनवर्टर (PDF Converter) ऐप्स के बारे में चर्चा करेंगे। आईए उन पर एक नज़र डालते हैं।

1. iFiles Converter Lite PDF Converter)

यह ऐप iPhone तथा iPad के लिए उपलब्ध है। इस ऐप के द्वारा किसी भी माइक्रोसॉफ्ट फ़ाइल या किसी भी इमेज को PDF में कन्वर्ट किया जा सकता है।

आप अपने ड्रॉप बॉक्स, गूगल ड्राइव या आईफ़ोन व आईपैड के इंटरनल स्टोरेज से फाइल्स को सेलेक्ट कर सकते हैं। इसके बाद आप उन फाइल्स को इस टूल की मदद से PDF में कन्वर्ट कर सकते हैं। यह ऐप सिर्फ़ Apple डिवाइसेज़ में ही सपोर्ट करती है।

2. Doc Scan PDF Converter

डॉक स्कैन भी एक ऐसी ऐप है जो सिर्फ़ Apple डिवाइसेज़ में ही सपोर्ट करती है। इस ऐप की ख़ास बात यह है कि ये हार्ड कॉपी को PDF में परिवर्तित कर सकता है। इसका अर्थ है कि आप किसी भी नोटबुक या किताब के पन्ने की फ़ोटो खींचकर उसे PDF में कन्वर्ट कर सकते हैं। इतना ही नहीं इस ऐप के द्वारा जो भी इमेज PDF में कन्वर्ट होती है वह हाई रिजॉल्यूशन PDF फ़ाइल होती है।

मोबाइल की बैटरी बढ़ाएँ, जानें कैसे।

3. DocToPDF PDF Converter

यह ऐप एंड्रॉयड फ़ोन पर सपोर्ट करती है। डॉक टू PDF एक ऐसी ऐप है जिसके माध्यम से xls, doc, docx, xlsx, rtf, txt इत्यादि फॉर्मेट को पीडीएफ़/PDF में बदला जा सकता है। इसके बाद आप कन्वर्टेड फ़ाइल को ईमेल या ब्लूटूथ के द्वारा दूसरी डिवाइस के साथ शेयर भी कर सकते हैं।

4. Office Suite PDF Converter

CD803EDB F4C3 4F61 B399 B0D937E576BF

यदि आप MS ऑफ़िस डॉक्युमेंट्स जैसे MS वर्ड, एक्सल और पावर पॉइंट फ़ाइल को PDF में कन्वर्ट करना चाहते हैं तो ऐसे में आप ऑफ़िस सूट की मदद ले सकते हैं। यह ऐप एंड्रॉयड और iOS (Apple) दोनों पर सपोर्ट करती है। 

इस ऐप का एक एडवांस फ़ीचर भी है। आप इस ऐप के द्वारा ना सिर्फ़ अपनी फ़ाइल को PDF में कन्वर्ट कर सकते हैं बल्कि आप कन्वर्टेड फाइल्स के लिए पासवर्ड भी लगा सकते हैं। इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन होना ज़रूरी है।

5. Web to PDF (PDF Converter)

यदि आप किसी वेबसाइट पर कोई आर्टिकल या लेख देखते हैं और उसे सेव करना चाहते हैं तो ऐसे में वेब टू PDF आपकी मदद कर सकता है। वेब टू PDF नामक यह ऐप iOS डिवाइसेज़ पर सपोर्ट करता है। इस ऐप के माध्यम से आप किसी भी वेबसाइट को PDF में कन्वर्ट कर सकते हैं।

Conclusion 

0AFAE1F1 6A69 49DA B2DC EF336CBEBE71

तो ये रहे आपके लिए बेस्ट PDF कनवर्टर (PDF Converter) ऐप्स। इन ऐप्स को आप अपने मोबाइल फ़ोन या टैबलेट में इंस्टॉल कर सकते हैं। एप्स को इंस्टॉल करने के बाद आप गाइडलाइंस में जाकर उस ऐप के यूज़ करने के तरीक़े को देख सकते हैं। इसके बाद आप अपनी फ़ाइल्स को आसानी से PDF में कन्वर्ट कर सकते हैं।  

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment