Saturday, November 23, 2024
hi Hindi

फिल्मों का शौक रखते हैं तो जरूर डाउनलोड करें यह ऐप

by Divyansh Raghuwanshi
928 views

हमारे देश में वर्तमान के समय में वीडियो स्ट्रीमिंग में काफी आगे हो गई है। वीडियो स्ट्रीमिंग बढ़ने का मुख्य कारण है वेब सीरीज, यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म। नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम वीडियो अपने प्लेटफार्म पर नई रिलीज मूवी टीवी से पहले ही ला देते हैं। इसी वजह से लोग इन प्लेटफार्म की तरफ अधिक आकर्षित हो रहे हैं। यदि आप फिल्मों के शौकीन हैं, तो आपको इन मूवीस ऐप को जरूर अपने फोन में रखना चाहिए। इनकी वजह से आप ऑनलाइन मूवीस देख पाएंगे। भारत में करीब 14.4 करोड ऑनलाइन वीडियो यूजर है। आइए जानते हैं ऑनलाइन मूवी देखने के लिए कुछ प्रसिद्ध ऐप-

एम एक्स प्लेयर (MX Player)

hqdefault 1

एमएक्स प्लेयर मूवी देखने के लिए काफी प्रसिद्ध ऐप है। यह ऐप काफी समय से चला आ रहा है और जब से एंड्रॉयड फोन शुरू हुए हैं, तबसे मूवी देखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।हालांकि यह बात जरूर है, कि वर्तमान में मूवी देखने वाले अपों के संख्या बहुत बदल गई है। आज ऐसे कई प्लेटफॉर्म मौजूद हैं किंतु यह बहुत पहले से आ रहा है। इसमें अब आप अनलिमिटेड मूवीस भी देख पाते हैं। एमएक्स प्लेयर में आप हॉलीवुड, बॉलीवुड, वेब सीरीज आदि सब देख पाएंगे।

विदमिक्स (Vidmix)

Image result for Vidmix

यह काफी अच्छा है पर जिसमें आप पुरानी और नई मूवीस देख पाते हैं। यह अब इतना अच्छा है, कि आप इसमें नई रिलीज़ मूवीस भी देख सकते हैं। आप Vidmix ऐप में वीडियो डाउनलोड भी कर पाएंगे। यूट्यूब के वीडियो भी आप इससे डाउनलोड कर सकते हैं।

नेटफ्लिक्स (NETFLIX)

Image result for Netflix

नेटफ्लिक्स वर्तमान के समय में सबसे प्रसिद्ध ऐप है। हालांकि, इसके लिए आपको नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन खरीदना होता है। नेटफ्लिक्स के जरिए आप वेब सीरीज और मूवीस देख सकते हैं। अधिकतर आप नेटफ्लिक्स में नई मूवीस यह देखेंगे जो रिलीज अभी अभी हुई है। आपको इस ऐप में काफी अच्छी स्पीड मिलेगी और बिना बफरिंग के आप इससे मूवीस भी देख सकते हैं।

यूट्यूब (YouTube)

Image result for Youtubeयूट्यूब का नाम तो आपने सुना ही होगा और आप इसका इस्तेमाल करते ही होंगे। यूट्यूब भी एक माध्यम है, जिसके द्वारा आप मूवीस देख पाते हैं। इसमें आप हॉलीवुड और बॉलीवुड मूवीस देख सकते हैं। यूट्यूब में काफी ज्यादा संख्या में लोग हैं, उसके बाद भी इसकी सरवर स्पीड काफी बढ़िया है। आपको किसी भी विषय से रिलेटेड हर तरह के वीडियो यूट्यूब पर मिल जाएंगे।

हॉटस्टार (HotStar)

Image result for Hotstarहॉटस्टार शुरुआती समय में स्टार प्लस चैनल के ऑनलाइन मोड के रूप में आया था। अभी के समय में आप इसमें लाइव क्रिकेट देख सकते हैं। इसके साथ ही आप इसमें हॉलीवुड मूवी, बॉलीवुड मूवी और साउथ इंडियन मूवी भी देख सकते हैं। कुछ मूवीस तो आपको इसके प्रीमियम फीचर पर रिलीज के कुछ समय बाद ही मिल जाएगी।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment