Monday, April 7, 2025
hi Hindi

वैकेशन के लिए सबसे बेहतर विकल्प हो सकते हैं ये हिल स्टेशन

by Vinay Kumar
425 views

जब भी बात कहीं घूमने फिरने की आती है तो सबसे अच्छा ऑप्शन अगर कोई होता है तो वह है हिल स्टेशन का, यहां की तरो ताजा हवा और प्राकृति का मेल आपके दिल को बेहद सुकुन देता है। बर्फ में किसी जगह को एक्सपलोर करना मज़ेदार होगा वह भी अपने लव वन्स के साथ या फिर अपने जिगरी दोस्त या पूरा परिवार, इन हिल्स स्टेशन पर आप किसी के साथ भी जा कर पहाड़ो को लुत्फ उठा सकते हैं। अगर आप भी ऐसी कोई जगह ढूंढं रहे हैं जो सुंदरता के साथ बेहतर बजट में निपट जाए तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। तो चलिए जानते हैं 5 ऐसे हिल्स स्टेशन जो हर लिहाज से आपके वैकेशन को जबरदस्त बना दे।

 ऊटी

ooty

तमिलनाडु में स्थित ऊटी हिल स्टेशन जो समुंद्र से लगभग 2,623 मीटर की ऊंचाई पर है। यहां की बहुत सी जगह बेहद फेमस है जिन्हे आप सर्दियों के मौसम में एक्सपलोर कर सकते हैं। ऊटी का मदुलाई नेशनल पार्क, डोडाबेट्टा चोटी, ऊटी झील यहां का मुख्य केंद्र हैं, यहां आने वाले ज्यादातर टूरिस्ट इन जगह पर जरूर जाते हैं। साथ ही अगर आप फिशिंग और वाइल्ड लाइफ पसंद करते हैं तो यह हिल स्टेशन आपको जिंदगी भर याद रहेगा।

चकार्ता

chkrata

अगर आप सुकून और भीड़ भाड़ से कहीं दूर जाना चाहते हैं और एक शांत सी जगह खोज रहें हैं तो, देहरादून का हिल स्टेशन चकार्ता आपके लिए बेहतर विकल्प है। यह मसूरी और नैनिताल के मुकाबले सस्ता भी है और शांत भी, यहां की फेमस परिटन स्थल है हनूल महासू और लाखामंडल मंदिर, साथ ही यहां से आपको एतिहासिक द ग्रेट वॉल ऑफ चाइना को भी देक सकते हैं।

माउंट आबू

mountabu

राजस्थान के अरावली में समुंद्र तल से लगभग 1220 मीटर की ऊंचाई पर स्थित माउंट आबू, राजस्थान की सिरोही जिले मे सबसे ऊंचाई पर यह जगह आपको दुनिया से बिल्कुल अलग कर देगी यहां आपको एक शांत वातावरण के साथ बहुत कुछ एक्सपलोर करने को भी मिलेगा। माउंट आबू का मेला और दिलवाड़ा मंदिर सहित कई ऐसे मंदिर हैं जो इसे परिटन स्थल के साथ थोड़ा धार्मिक भी बनाते हैं यहां जाना पूरे परिवार के साथ बेहतर रहेगा।

लैंड्सडाउन

landsdowne

अगर आप एक छोटा वैकेशन प्लान कर रहें है और शादी की एनिवर्सरि या एक ब्रेक चाहते हैं तो लैंड्सडाउन आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है। दिल्ली से मात्र 250 किमी दूर और समुंद्र तल से केवल 1700 मीटर की ऊचाई की यह जगह आपके वैकेशन को यादगार बना देगी। यहां से आपको हिमालय की चौखम्बा और त्रिशूल चोटी साफ दिखाई देती है। लेकिन यहां केवल सर्दियों के मौसम में ही जाएं।

दार्जलिंग

darjeling

पहाड़ो की बात हो और इसमें दार्जलिंग न शामिल हो ऐसा हो ही नहीं सकता। समुंद्र तल से 2134 मीटर की ऊंचाई पर स्थित दार्जलिंग फोटोग्राफर्स की पसंदीदा स्थानों में से एक हैं। यहां कि बर्फ से ढ़की विशाल चोटियां रोमांच से भरी हुई है। यहां के मुख्य पर्यटन स्थल है टाइगर हिल, जापानी मंदिर सक्या मठ, भूटिय-बस्ती-मठ और चाय उद्यान हैं साथ ही यहां वैकेशन पर जाएं तो दार्जलिंग की पृष्ठभूमि में युद्ध स्मारक को देखना न भूलें।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment