Friday, September 20, 2024
hi Hindi

रोजाना घर पर ही करें यह एक्सरसाइज और रखें खुद को फिट

by Vinay Kumar
486 views

एक्सरसाइज के फायदे अनगिनत हैं और यह हर व्यक्ति बहुत अच्छे से जानता भी है, लेकिन बावजूद इसके आज कल के बिजी रूटिन में हम एक्सरसाइज का टाइम ही नहीं निकाल पाते, वंही कुछ लोग इस बात को लेकर ही सोच में पड़ जाते हैं कि शुरूआत की कंहा से जाए। तो घबराइए मत आज हम आपको घर में ही करने वाली कुछ एक्सरसाइज बताएंगे जिन्हे अपना कर आप पूरी तरह फिट रह पाएंगे।

कहा जाता है पैर और कंधे मजबूत ही होने चाहिए क्यों कि यी बोझ उठाने में सबसे ज्यादा काम आते हैं। जैसे ही हम काम करना शुरू करते हैं तो चलना फिरना  और  फीजिकल एक्टिविटी भी बहुत कम कर देते हैं, जिससे बहुत जल्दी शरीर पर मोटापा तो चढता ही है साथ ही हमे थकान भी बहुत जल्द महसूस होनी शुरू हो जाती है। इसलिए आज हम आपको प तीन एक्सरसाइज बता रहे हैं जिन्हे आप घर पर रोजान करना शूरू करें

 

लंजेसgiphy

लोअर बॉडी मजबूत बनाने के लिए लंजेस करना बहुत फायदेमंद है। यह आपके रोजाना के काम करने की कैपेसिटी बढ़ाता है। साथ ही इससे पैरों और ग्लूट्स की पवार भी बढ़ती है। शुरुआत में इसे बिना वजन के करें। पहले सीधे खड़े हो जाएं और अपने पैरों को खोल दें। अपने हाथों को सीधा रखें। दाहिने पैर के साथ एक कदम आगे की ओर लें। उसके बाद दाहिने घुटने को मोड़ना शुरू करें और जांघ के पैरलल होने तक रुक जाएं। ध्यान रखें कि दाहिना घुटना पैरे से आगे न जाए। दाहिने पैर को ऊपर की ओर धकेलते हुए शुरुआती पोजिशन पर लौटने की कोशिश करें। ऐसा ही बाएं पैर के साथ भी करें। इस तरह एक्सरसाइज का एक रैप पूरा हो जाएगा। 10-10 रेप्स के 3 सेट पूरे करें।

स्टैडिंग डंबल प्रेस

giphy 1

यह एक्सरसाइज डंबल की मदद से खड़े होकर की जाती है। यह कंधों को मजूबत और चौड़ा बनाने के लिए फायदेमंद है  यह कंधों के साथ पीठ के लिए भी फायदेमंद है। इसकी शुरुआत हल्के वजन से करें। शुरुआत में 10 पौंड के डंबल का इस्तेमाल करें। सीधे खड़े होकर अपने पैरों को कंधे की सीध में खोल लें। डंबल को हाथ में कसकर पकड़ें और उसे ऊपर उठाएं। जब तक आपके हाथ पूरी तरह से सिर के ऊपर न आ जाएं, तब तक पुश करें। सिर और गर्दन को स्टेबल रखें। थोड़ी देर रूकने के बाद कोहनियों को मोड़े और नीचे की ओर ले जाएं। इसके 12 रेप्स और 3 सेट लगाएं।

स्क्वाट्स

12 Squat Exercises For Ladies Who Want Bubble Butts

यह बॉडी के निचले हिस्से की ताकत और लचीलापन बढ़ाता है क्योंकि यह एक्सरसाइज बॉडी की सभी बड़ी मसल्स पर काम करती है, इसलिए यह कैलोरीज बर्न करने के लिए भी बहुत फायदेमंद है। इसे करने के लिए पहले सीधे खड़े हो जाएं। उसके बाद दोनों पैरों को बराबर फैलाएं और पंजों को बाहर की ओर खोलें। पेट की मसल्स कसें, छाती और ठोड़ी को ऊपर रखें। कूल्हों को पीछे की ओर धकेलें और घुटनों को इस तरह मोड़े जैसे आप कुर्सी पर बैठें हैं। ध्यान रखें कि घुटने अंदर की ओर या बाहर की ओर तब तक न झुकें जब तक जांघें जमीन के पैरेलल न हो जाएं। हाथों को आरामदायक पोजिशन में लेकर जाएं। एक सेकेंड रुकें फिर पैरों को फैलाएं और वापस शुरुआती पोजिशन में जाएं। इसके 20-20 रेप्स के 3 सेट पूरे करें।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment