Maruti Suzuki Ertiga
मारुति सुजुकी लोगों में पहली पसंदीदा ब्रांड बन चुकी है. पिछले महीने जून की सबसे ज्यादा रेटिंग बॉन्ड की तरफ नजर दौड़ाये तो उसमें मारुति सुजुकी फेहरिस्त में टॉप पर है. मारुति सुजुकी में कई बजट की कार उपलब्ध है. आपके फैमिली में अगर 6 लोग से ज्यादा सदस्य है तो मारुति सुजुकी की आर्टिगा आपकी जरूरत को पूरा कर सकती है. इस कार का बजट भी मीडियम है. इस कार की कीमत 6.34 लाख से शुरू होती है. इस कार को इन दिनों मल्टीपर्पज की सबसे बेस्ट कार माना जा रहा है. यह कार 7 सीट और 9 सीट दोनों के साथ उपलब्ध है. मारुति सुजुकी की इस अर्टिगा कार में 1367 सीसी का पॉवरफुल इंजन है जिसमें 68 केडब्लू पावर और 130 एनएम को उत्पन्न कर सकता है.
Mahindra Nuvo sport
महिंद्रा की नवो स्पोर्ट मॉडल भी 7 सीटर के साथ उपलब्ध है जिसकी कीमत 7.89 से 10.41 लाख के बीच है. यह 1493 सीसी इंजन के साथ 17.45 kmpl का एवरेज है.
Honda BRV
होंडा की BRV 7 सीटर के साथ 9.22 से 13.39 लाख के बीच उपलब्ध है. इसका इंजन 1497 सीसी का है. एवरेज 16kmpl का है.
Tata safari Strom
टाटा सफारी स्ट्रोम 7 सीटर के साथ 10.84 से 15.93 लाख के बीच में उपलब्ध है. इसका इंजन 2179 सीसी का है और इसका एवरेज 14.1 kmpl का है.
Tata Hexa
यह सात सीटर के साथ 12.49 से 17.89 लाख के बीच में उपलब्ध है. इसका इंजन 2179 सीसी का है. इसका एवरेज 17.6 kmpl है.
Mitsubishi Pajero Sport
यह कार 7 सीटर के साथ 27.42 से 29.28 लाख के बीच में उपलब्ध है. इसका इंजन 2477 सीसी का है. इसका एवरेज 13.7kmpl है.
Audi Q7
यह कार Rs.73.73 – 85.18 लाख के बीच उपलब्ध है., इस कार का इंजन 1984 सीसी का है. इसका एवरेज 13.55kmpl का है.
Volvo XC90
Volvo XC 90 सात सीटर के साथ Rs.77.41 Lakh – 1.31 करोड़ के बीच उपलब्ध है. इसका इंजन 1969 सीसी का है. इसका एवरेज 17.2 kmpl का है.