Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

जानिए निवेश करने के फायदे

by Divyansh Raghuwanshi
320 views

बहुत सारे लोग होते हैं जो निवेश करने से डरते हैं परंतु वह लोग अगर निवेश करने के फायदे जान जाएंगे तो वह लोग निवेश करने से कभी नहीं डरेंगे और वह बिना झिझक के निवेश करेंगे।

अगर आप निवेश नहीं करते हैं तो केवल पैसों की बचत करते हैं और अगर आप इसी बचत के पैसों को निवेश में इस्तेमाल करते हैं तो आप इस बचत को डबल कर सकते हैं। बचत करके रखे हुए पैसों में कभी वृद्धि नहीं होती है इस से अच्छा है कि आप उन पैसों के निवेश में लगाएं।

आप इन बचत को केवल कम समय के लिए ही उपयोग में ला सकते हैं लेकिन अगर उन्हीं को निवेश में लगाते हैं तो आप अधिक पैसा कमा कर बहुत लंबे समय तक उपयोग कर सकते हैं। आज हम इस लेख में निवेश करने की कुछ ऐसे फायदे बताएंगे जिनको आप जानकर बिना झिझक के शेयर मार्केट में निवेश कर सकते हैं।

आय का साधन

photo9

Investments is also a source of income generation

 

आप अभी तो नौकरी या फिर अपना व्यवसाय करते हैं तो अभी पैसा आ जाता है परंतु जब आप यहां से रिटायर हो जाएंगे तो तब कहां से पैसा आएगा?

अगर मान लेते हैं कि अगर आप पैसे को बचा कर रख भी लेते हैं तो कितने समय तक चलेगा? अगर आप इन्हीं बचे हुए पैसों को निवेश में लगाते हैं तो घर बैठे बैठे ही आपको इन पैसों को डबल बना सकते हैं।

इन्वेस्टमेंट करने से आपको एक आय का साधन मिल जाता है।

संपत्ति में वृद्धि होना

investment invest money 20180845619

Investment also aids in the growth of your asset base

आप निवेश करके अपनी संपत्ति को कई गुना अधिक बढ़ा सकते हैं यह एक निवेश करने का सबसे बड़ा फायदा माना जाता है।

कई लोगों की आदत होती है कि वह संपत्ति को बचा कर रखते हैं और उनको इन्वेस्ट करना सही नहीं समझते हैं पर उन लोगों की जानकारी के लिए हम बता दें कि आप के द्वारा बचा कर रखी हुई संपत्ति को आप अधिक से अधिक गुणा में भी बढ़ा सकते हैं ।

इसलिए उन लोगों की इसी में भलाई है कि बचत करने की जगह उस संपत्ति को निवेश में लगाएं और अपनी संपत्ति में कई गुना वृद्धि करें। शेयर बाजार में लंबे समय तक आप निवेश करके अपने धन में काफी अधिक वृद्धि कर सकते हैं।

रिटायरमेंट के बाद फायदा

invest 1 e1591021551733

Investment in share market

जब आपका अपनी जॉब या व्यवसाय से रिटायरमेंट हो जाता है तो उसके बाद आप धन कमाने के स्त्रोत बंद हो जाते हैं परंतु शेयर बाजार में किसी व्यक्ति को कभी रिटायरमेंट नहीं होता है । वह अपने जीवन में कभी भी कितना भी अधिक इन्वेस्टमेंट कर के पैसों को कमा सकता है और रिटायरमेंट के बाद शेयर मार्केट में आप अपना लक आजमा सकते हैं। इन्वेस्टमेंट करने से आपके पास धन तो आता ही रहेगा और आपको उतनी अधिक मेहनत भी नहीं करनी होगी।

अब आप कह सकते हैं कि रिटायरमेंट के बाद भी शेयर मार्केट के द्वारा पैसा कमाया जा सकता है वो भी बिना किसी ज्यादा मेहनत के।

21342 rupee3

Income from share market

इन सबके अलावा कई और अन्य प्रकार के भी फायदे हो सकते हैं जैसे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत बन सकती है, धन की किसी प्रकार की कमी नहीं होगी, महंगाई में आप आसानी से अपना जीवन यापन कर सकते हैं इत्यादि

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment