नारियल का तेल स्किन और बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए एक बेहतरीन विकल्प माना जाता है। नारियल तेल कई गुणों से भरा है। यह स्किन और बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए एक बेहतरीन विकल्प माना जाता है। इसकी एंटीबैक्टीरियल और एंटी फंगल क्वालिटी इसे बाकी तेलों से अलग और खास बनाती है। अपनी ब्यूटी को और बढ़ाने के लिए आप इसे इन पांच तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं।
स्किन मॉइस्चराइजर
नारियल के तेल में फैटी ऐसिड के साथ ही विटामिन ई भी होता है, जो इसे त्वचा के लिए एक बेहतरीन हाइड्रेटिंग पोशन बनाना है। इस तेल से आपकी रूखी त्वचा भी मुलायम बन जाएगी। इसके रोजाना इस्तेमाल से आप खुद स्किन की क्वालिटी में भी बदलाव महसूस करेंगे।
ऐक्ने को कहें बाय-बाय
ऐक्ने होने पर हम तेल या किसी भी ऑइली चीज से दूर भागते हैं। हालांकि, नारियल का तेल इस्तेमाल करने पर आप ऐक्ने से छुटकारा पा सकते हैं। इसकी एंटीबैक्टीरियल प्रॉप्टीज बैक्टीरिया को मारकर फुंसियों को खत्म कर देती है, साथ ही उससे बने धब्बे भी हल्के हो जाते हैं।
मेक-अप रिमूवर
बाजार में यूं तो कई कीमतों के मेक-अप रिमूवर मौजूद हैं, लेकिन नारियल तेल की बराबरी शायद ही कोई कर पाए। चाहे नॉर्मल मेकअप हो या वॉटरप्रूफ, यह तेल चुटकियों में आपके चेहरे को साफ कर देगा और उसे नुकसान भी नहीं पहुंचाएगा।
हेयर मास्क
बालों के लिए नारियल का तेल कितना अच्छा होता है, यह बात सब जानते हैं। इसे आप बालों में सीधे लगाने के साथ ही दही या नींबू में मिलाकर भी लगा सकते हैं। इससे बालों की चमक बढ़ेगी और डैन्ड्रफ की समस्या भी दूर हो जाएगी।
ऐंटी-एजिंग
नारियल का तेल बाजार में उपलब्ध अन्य ऐंटी-एजिंग क्रीमों के मुकाबले काफी बेहतर है। यह कोलेजन को बूस्ट करता है और आपकी स्किन को जवां बनाता है। यह त्वचा को गहराई तक मॉइस्चराइज करता है, जिससे झुर्रियों की समस्या दूर हो जाती है।