Thursday, April 3, 2025
hi Hindi

जानिए चुकंदर की चाय पीने के फायदे..

by Pratibha Tripathi
210 views

अब तक आपने चुकंदर को सलाद या जूस के तौर पर तो खाया ही होगा, पर क्या कभी आपने सोचा है कि इसकी चाय भी बनाई जा सकती है? जी हा, इसकी चाय पीना बहुत ही सेहतमंद माना जाता है.

जानिए क्या हैं इसे पीने के फायदे…

– ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखने में बहुत मददगार साबित होती है चुकंदर की चाय.
– चुकंदर की चाय में थोड़ा सा आंवला जूस मिक्स कर पीने से यह खून में आयरन के लेवल को बढ़ाता है. इससे एनीमिया की समस्या नहीं होती है.
– यह कैल्शियम , पोटैशियम, मैंगनीज, सोडियम आदि का भरपूर स्रोत है.
– त्वचा पर चमक लाती है चुकंदर की चाय.
– गर्भाव्स्था के शुरूआती महीनो में इसे पीना बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है.
– गर्भवती महिलाओं का इसे पीना बच्चे के लिए भी लाभकारी सिद्ध होता है.
– पाचन क्रिया को भी मजबूत बनाता है चुकंदर की चाय का सेवन.
– शरीर के टॉक्सिंस को बाहर निकालने में मददगार है यह चाय.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment