Tuesday, January 7, 2025
hi Hindi

खबरदार हो जाइए, आपका बच्चा आपसे सीख रहा है यह गलत आदतें

by Vinay Kumar
234 views

बच्चो की परवरिश को लेकर माता पिता बहुत फिकरमंद रहते हैं, उन्हे अक्सर यह डर होता है कि कहीं वह कुछ गलत न सीख जाए। लेकिन माता पिता यह नहीं जानते बच्चे अक्सर बुरी आदते या बांते भी माता पिता से ही सीखते हैं, शायद इस बात पर हामी न भरें पर यह है सच। कहा जाता है कि अच्छी आदते डलानी पड़ती है बुरी अपने आप पड़ जाती हैं। यह ठिक वैसा ही है कि अगर आपको साफ रहना है तो नहाना पड़ेगा ही बिना नहाए आप गंदे हो ही जाएंगे। इसका मतलब यह है कि आपको अपने बच्चो की अच्छी आदतों के लिए खुद अच्छी आदतें डालनी पड़ेगी। वरना गंदी आदते वह आपसे खुद ही सीख जाएंगे। तो चलिए जानते हैं कि आखिर ऐसी कौन सी गलती है जिसकी वजह से माता पिता से ही बच्चे गलत आदते सीखते हैं।

गुस्सा नहीं शांति से पेश आंए

Image result for behave patiently with your kidsगुस्सा यूं तो सभी को आता है लेकिन कुछ मामलो में लोग बहुत ही ज्यादा गुस्सा करते हैं, लोग अक्सर छोटी छोटी बातों पर भी बहुत अधिक क्रोधित हो जाते हैं, और जब यही सब कुछ कोई माता पिता अपने बच्चो के सामने करते हैं, तो वह भी इसी बात को अपने अंदर डाल लेते हैं। फिर आप बच्चे के स्वाभाव को देख कर यह सोचते हैं कि यह इतना गुस्से वाला कैसे बन गया। तो यह गलती कभी न करें बच्चों के सामने हर मुद्दे पर शांति से पेश आएं।

भाषा पर दे ध्यान

Related imageआमतौर पर घर में या उसके आस पास कुछ लोग गलत भाषा का प्रयोग करते हैं, वह यह नहीं सोचते कि इसका प्रभाव बच्चों पर क्या पड़ेगा। ऐसे में आपको यह देखना होगा की अगर कोई आपके बच्चो के सामने गलत भाषा का प्रयोग करे या आपका पार्टनर ऐसी गलती करे तो उन्हे टोक दें। साथ ही बच्चों के सामने किसी भी बात पर जुबान का इस्तेमाल बहुत सोच समझ कर करें। ध्यान रहे किसी भी बच्चे को अच्छी बातें सिखाने के लिए आपको काफी प्रयास करना पड़ेगा लेकिन बुरी बातें वह पहली बार में ही सीख जाएगा।

​व्यवहार में दे इज्जत

Related imageअगर आप अपने व्यवहार में अपने से नीचे तबके के लोगो से बद्तमीजी से पेश आते हैं या फिर आप उन्हे बात बात पर बेईज्जत करते रहते हैं तो आपका बच्चा भी यकीनन यही करेगा। बच्चो को यह सीखने में जरा भी देर नहीं लगेगी और वह हर किसी व्यक्ति से ऐसा ही व्यवहार करेंगे और तब आप सोचेंगे कि आखिर यह कहां से ऐसी बातें सीख कर आता है।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment