कारों का रिसर्च करना बहुत जरूरी होता है. जितना जरूरी कार खरीदना है. उससे कहीं ज्यादा जरूरी है, पहले कार के बारे में रिसर्च कर लेना. तो इसमें जिक्र करेंगे उन कारों का जो खूब बिक रही हैं , और साथ ही लोगों की पसंद भी बन रही है.
मारुति सुजुकी डिजायर
भारत में मारुति एक ऐसा ब्रांड बन चुका है. जिसकी कारें हमेशा टॉप पर रहती हैं. Maruti Suzuki डिजायर इस समय खूब बिक रही हैं. इस वक्त डिजायर ने Maruti की ही Alto को भी पीछे छोड़ दिया है. पिछले महीने जुलाई में डिजायर की 25647 यूनिट सेल हुई.
Maruti Suzuki Alto
Maruti Suzuki की alto एवरग्रीन हिट कार साबित हो रही है. हर महीने Alto की 20000 से ज्यादा यूनिट सेल हो रही हैं. पिछले महीने यानी कि जुलाई की बात करें तो Alto की 23371 कारें बेची गयी है.
Maruti Suzuki Swift
Maruti Suzuki Swift में इस्तेमाल फीचर्स स्टैंडर्ड क्वालिटी के हैं. जिसके चलते हैं Maruti Suzuki Swift लोगों की पसंद बन गई है. इसमें इस्तेमाल एयरबैग और एबीएस कमाल के हैं. पिछले महीने Maruti Suzuki की न्यू स्विफ्ट 19993 यूनिट्स बेची गई हैं.
Maruti Suzuki Baleno
बलेनो स्टाइलिश कारों की श्रेणी में आती है. यह पिछले महीने बिकने वाली सबसे ज्यादा कारों में चौथे नंबर पर है. यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों तरह के फ्यूल में उपलब्ध है. पिछले महीने जुलाई में बलेनो की 17907 यूनिट्स बेची गई हैं.
Maruti Suzuki वैगन आर
वैगन आर फैमिली कार मानी जाती है. पिछले महीने वैगन आर के 14339 यूनिट्स बेची गई है. यह कार कम बजट में उपलब्ध एक अच्छी फैमिली कार मानी जाती है. इसमें 5 लोग आसानी से बैठ कर सफर तय कर सकते हैं.
मारूति सुज़ुकी विटारा ब्रेजा
विटारा ब्रेजा एसयूवी कारों में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. अगर मारूति सुज़ुकी विटारा ब्रेजा को समान्यता सभी कारों के साथ देखे तो यह छठवें नंबर पर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है, लेकिन एसयूवी कारों में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की फेहरिस्त में सबसे ऊपर है. पिछले महीने विटारा ब्रेजा की 14181 यूनिट्स बेची गई हैं.
Hyundai इलीट i20
भारत में Maruti Suzuki के बाद किसी कंपनी की कोई कार अगर सबसे ज्यादा बिकती है तो वह हुंडई की इलीट i20 है. पिछले महीने Hyundai इलीट i20 के 10882 यूनिट्स बेची गई है.