नींबू में कई प्राकृतिक गुण पाए जाते हैं। विटामिन सी का सबसे अच्छा स्रोत नींबू माना जाता है। नींबू का प्रयोग कई तरह से किया जाता है। खाने में तो नींबू का इस्तेमाल होता ही है, साथ ही साफ सफाई में भी इसका योगदान है। शरीर के त्वचा संबंधी रोगों को दूर करने के लिए नींबू सबसे अच्छा होता है।
खूबसूरती के लिए नींबू का उपयोग
चेहरे में निखार
चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए पपीते का गूदा निकाल कर, उसमें एक चम्मच नीबू का रस और एक चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट बनाकर तैयार करें। इस पेस्ट को करीब 20 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें, उसके बाद ठंडे पानी से धो लें। हफ्ते में एक बार इस पेस्ट का उपयोग करें जिससे चेहरा खूबसूरत बनेगा।
मुहांसों से आराम
आजकल खूबसूरत चेहरे पर मुंहासे एक समस्या बनी हुई है। मुहांसों से राहत पाने के लिए 2 भाग नींबू का रस और तीन भाग पानी मिलाकर रूई से चेहरे और गर्दन पर 10 मिनट तक लगाकर रखें। 10 मिनट के बाद ठंडे पानी से धो लें। ऐसा करने से धीरे-धीरे चेहरे से मुंहासे चले जाते हैं।
ब्लैक हेड्स हटाने के लिए
नाक और चेहरे के कई हिस्से पर ब्लैक हेड्स की समस्या आ जाती है। ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए नींबू का रस उस हिस्से पर रगड़ने से यह दूर हो जाते हैं। रात भर प्रभावित हिस्से पर नींबू का रस लगाकर रखें और सुबह उसे ठंडे पानी से दो लेने से ब्लैकहेड्स दूर हो जाते हैं।
बालों में चमक लाने के लिए
बालों को सुंदर चमकदार और कोमल बनाने के लिए नींबू का प्रयोग करना चाहिए। नींबू में एंटीबैक्टीरियल और एंटी फंक्शनल गुण पाए जाते हैं जिससे यह बालों के लिए बहुत अच्छा होता है। मिट्टी के साथ में नींबू का रस बालों में लगाकर रखने से बाल काले और चमकदार बनते हैं।
आंखों की सूजन कम करने के लिए
कभी-कभी आंखों में सूजन आ जाती है इससे छुटकारा पाने के लिए 1 बड़े चम्मच नीबू के रस में, दो चम्मच टमाटर का रस मिलाकर आंखों के चारों ओर लगाएं। लगभग 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धुले। ऐसा करने से आंखों की सूजन ठीक हो जाएगी।
प्याज और लहसुन की गंध दूर करने के लिए
प्याज और लहसुन काटते समय हाथों में गंध रह जाती है जिसे दूर करने के लिए नींबू के रस में थोड़ी देर हाथ डूबाकर रखने से यह गंध चली जाएगी।
घर की साफ सफाई में नींबू का उपयोग
नींबू कई गुणों से भरपूर होता है। दाग धब्बे और कीटाणुओं को मारने के लिए नींबू का प्रयोग किया जाता है। घर में चींटी आने की समस्या है, तो एक भाग नींबू के रस और तीन भाग सिरके को गर्म करके, एक रात के लिए छोड़ दें। अगले दिन इस मिश्रण का स्प्रे करने से चींटी आने की समस्या दूर हो जाएगी। फर्नीचर को चमकाने के लिए 2 भाग नींबू का रस और दो भाग ऑलिव ऑयल को मिला ले और इस मिश्रण से कपड़े से फर्नीचर साफ करने फर्नीचर की चमक वापस आ जाएगी। पानी में नींबू का रस सोडा और नमक मिलाकर पोछा लगाने से फर्श चमकदार और कीटाणु रहित हो जाता है।