Thursday, December 26, 2024
hi Hindi

मैट्रीमोनियल साइट्स पर इन खतरों से सावधान!

by Yogita Chauhan
433 views

आजकल हर कोई अपने लिए एक परफैक्ट जीवनसाथी की तलाश में होता। लेकिन कई बार ये तलाश अधूरी है जाती है और हम फिर मैट्रीमोनियल साइट्स सहारा लेते हैं। इन साइट्स पर एक क्लिक में ही जीवनसाथी मिलने का दावा किया जाता है। मैट्रीमोनियल वेबसाइट पर सारी जानकारियां उपलब्ध होती है लेकिन समस्या यह है कि कई बार हम इन सारी जानकारियों को सच मान लेते हैं और बेवकूफ बन जाते हैं।

कई बार लोगों को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है लेकिन अगर थोड़ी सी सावधानी बरती जाए तो धोखा खाने से बचा जा सकता है।

मैट्रीमोनियल वेबसाइट यकीन के काबिल है या नहीं चेक करें

मैट्रीमोनियल वेबसाइट पर अपना प्रोफाइल बनाने से पहले उस साइट की विश्वसनीयता जरूर चेक कर लें। अगर संभव हो तो उन लोगों से बात करें जिन्होंने मैट्रीमोनियल वेबसाइट्स से अपना जीवनसाथी चुना है। क्योंकि वर्चुअल दुनिया में ऐसी वेबसाइट्स की भरमार है।

शख्स का बैकग्राउंड चेक करें

किसी की प्रोफाइल पर दी गई जानकारी को बिल्कुल सच ना मान लें, वह झूठ भी हो सकता है। वास्तव में किसी भी शख्स से मिलने से पहले उसका बैकग्राउंड सोशल मीडिया के अकाउंट से ढंग से चेक कर लें।

हमेशा किसी सार्वजनिक स्थान पर मिलें

मुलाकात में भी सावधानी बरतें। हमेशा कोई पब्लिक प्लेस ही चुनें क्योंकि आपको नहीं पता कि सामने वाला शख्स कैसा है या कैसा हो सकता है? बाद में पछताने से अच्छा है कि पहले ही सतर्क रहा जाए.

 वह आपसे कुछ ज्यादा ही पर्सनल सवाल पूछे

अगर आप किसी शख्स से मुलाकात करते हैं तो ऐसी कोई अनिवार्यता नहीं है कि आप उसी शख्स से ही शादी करें। दूसरी तरफ, यह भी जरूरी नहीं है कि आप अपनी निजी जिंदगी की हर जानकारी उस व्यक्ति के साथ साझा करें। अगर वह आपसे रिलेशनशिप, सेक्स लाइफ या भविष्य की योजनाओं को लेकर हद से ज्यादा सवाल करता है तो थोड़ा सावधानी बरतें।

पैसे की कोई मदद ना करें

मैट्रीमोनियल साइट्स की दुनिया बहुत सुरक्षित नहीं है। कई बार देखने को मिलता है कि साइट्स के जरिए मिले लोग फ्रॉड कर जाते हैं। कई लोग ऐसे हैं जो इस प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल ही दूसरे लोगों को धोखा देने और फंसाने के लिए करते हैं।  यह आम बात है कि लोग पहली मुलाकात में ही कुछ परिस्थिति बनाकर आर्थिक मदद मांगने लगते हैं। ऐसे जाल में ना फंसे और समझदारी से काम लें।

 

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment