अमेरिका में बच्चों की एक डॉक्टर ने छोटे बच्चों के पैरंट्स को आगाह किया है कि यूट्यूब और यूट्यूब किड्स पर ऐसे कई विडियो हैं जिनमें बच्चों को खुदकुशी करने के तरीके बताए गए हैं। विडियो शेयरिंग वेबसाइट यूट्यूब ने भी मामले पर चिंता जताते हुए यूजर्स से ऐसे विडियो की पहचान करने और रिपोर्ट करने की अपील की है।
फ्लोरिडा की रहने वाली डॉक्टर फ्री एन हेस ने यूट्यूब किड्स पर बच्चों के लिए बने एक विडियो के दौरान देखा कि अचानक एक शख्स स्क्रीन पर आकर बच्चों को आत्महत्या करने के तरीके बताकर चला जाता है। हेस का कहना था, ‘मैं यह देखकर हैरान रह गई। इसके बाद किसी ने बच्चों के कई और विडियोज में छेड़छाड़ करे यह सीन जोड़ दिया है।’
बच्चों के विडियो एडिट करके डाले सीन
इसी तरह के एक और विडियो में एक आदमी अचानक से फ्रेम में आता है और अपने हाथ ही तरफ ब्लेड से काटने का इशारा करके कहता है, ‘बच्चो याद रखो, लोगों का ध्यान खींचने के लिए ऐसे काटना है और रिजल्ट पाने (आत्महत्या करने) के लिए ऐसे काटना है।’
हेस तब से इन विडियोज के बारे में ब्लॉग लिख रही हैं और यूट्यूब से इन्हें हटवाने की कोशिश कर रही हैं। बच्चों के पैरंट्स और चाइल्ड हेल्थ एक्सपर्ट का मानना है कि इन विडियोज से बच्चों को बहुत नुकसान पहुंचेगा।
बच्चों पर बुरा असर
अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट से बातचीत में डॉक्टर हेस ने कहा, ‘यह बच्चों के लिए बहुत ज्यादा खतरनाक है। सोशल मीडिया और इंटरनेट तक आसान पहुंच के जरिए बच्चे एकदम नई दुनिया में नई चुनौतियों को झेल रहे हैं। जिस माहौल में बच्चे बड़े हो रहे हैं वह अब बदल चुका है। ऐसे विडियो इन्हें और जोखिम में डाल रहे हैं।’
यूट्यूब की प्रवक्ता एंड्रिया फेविल ने लिखित बयान में आश्वासन दिया है कि कंपनी इस दिशा में काम कर रही है कि उसके प्लेटफॉर्म को खतरनाक और हिंसक बर्ताव को बढ़ावा देने के लिए इस्तेमाल न किया जाए। कंपनी की कड़ी नीतियां हैं कि जो विडियो खुद को नुकसान पहुंचाने जैसी बातों को बढ़ावा देते हैं उन पर प्रतिबंध लगाया जाए। उन्होंने कहा कि, ‘इसके लिए हम यूट्यूब इस्तेमाल करने वालों की शिकायतों और अपनी तकनीक पर निर्भर हैं।’